3288 परिषदीय शिक्षकों को दिया जाएगा Learning By Doing के तहत कौशल विकास प्रशिक्षण
3288 परिषदीय शिक्षकों को दिया जाएगा Learning By Doing के तहत कौशल विकास प्रशिक्षण
बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ प्रयोगशाला से भी जोड़ने की कवायद
लखनऊ। प्रदेश के 3288 परिषदीय विद्यालयों और डायट संस्थानों में लर्निंग बाई डूइंग (एलबीडी) मॉडल लागू होगा। यह कवायद बुनियादी शिक्षा को प्रयोगधर्मी व कौशल आधारित बनाने के लिए हो रही है।
इसी के तहत बच्चों में करके सीखने की संस्कृति विकसित करने के लिए प्रति विद्यालय एक शिक्षक को प्रशिक्षित किया जाएगा। इसकी शुरुआत तीन नवंबर से होगी। पहले चरण में दीनदयाल उपाध्याय राज्य ग्राम्य विकास संस्थान लखनऊ में होने वाले प्रशिक्षण में 1888 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाएगा। दूसरे चरण में उद्यमिता विकास संस्थान लखनऊ में 16 फरवरी से 18 मार्च तक 1400 विज्ञान व गणित शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाएगा।
बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि आने वाले वर्षों में प्रदेश के कक्षाकक्ष ऐसे हों जहां याद करने की जगह समझने, परखने और खोजने पर जोर हो। यह पहल नई शिक्षा नीति के तहत की जा रही है। इस प्रशिक्षण से प्रदेश में बुनियादी शिक्षा की एक नई संस्कृति विकसित होगी।
3288 परिषदीय शिक्षकों को दिया जाएगा Learning By Doing के तहत कौशल विकास प्रशिक्षण
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2
on
7:16 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment