आज होगा स्कूलों में “Viksit Bharat Buildathon 2025” का आयोजन, यूट्यूब और वेबिनार के माध्यम से देशभर के विद्यार्थी, शिक्षक और अभिभावक एक साथ जुड़ेंगे

आज होगा स्कूलों में  “Viksit Bharat Buildathon 2025” का आयोजन, यूट्यूब और वेबिनार के माध्यम से देशभर के विद्यार्थी, शिक्षक और अभिभावक एक साथ जुड़ेंगे


लखनऊ। शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशन में आज दिनांक 13 अक्टूबर 2025 को देशभर के विद्यालयों में “Viksit Bharat Buildathon 2025” का आयोजन किया जा रहा है। इस राष्ट्रीय कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में नवाचार, शोध, तकनीकी सोच और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की भावना को सशक्त करना है। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण शिक्षा मंत्रालय के आधिकारिक यूट्यूब चैनल और वेबिनार लिंक के माध्यम से किया जाएगा, जिससे देशभर के विद्यार्थी, शिक्षक और अभिभावक एक साथ जुड़ सकेंगे।

यूपी में भी यह आयोजन विशेष उत्साह के साथ किया जा रहा है। जिले के सभी विद्यालयों में सुबह 9:00 बजे से तैयारी प्रारंभ की जाएगी। कार्यक्रम की पूर्व तैयारी हेतु समय 9:00 AM से 9:30 AM निर्धारित किया गया है, जबकि मुख्य कार्यक्रम का आयोजन 9:30 AM से दोपहर 12:00 बजे तक होगा। इस दौरान विद्यार्थियों को समूहों में बैठाया जाएगा और वे अपने विचारों, नवाचारों एवं प्रोटोटाइप प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण इस लिंक के माध्यम से होगा —

कार्यक्रम में माननीय जनप्रतिनिधियों, अभिभावकों एवं स्थानीय गणमान्य नागरिकों को आमंत्रित किया जाएगा। विद्यालयों में बैठक व्यवस्था, पोस्टर-बैनर और स्टैंडी लगाई जा रही हैं तथा यह सुनिश्चित किया गया है कि इंटरनेट कनेक्टिविटी व ऑडियो-वीडियो उपकरण पूरी तरह से क्रियाशील रहें।

प्रधानाध्यापक या नोडल शिक्षक कार्यक्रम का संचालन करते हुए विद्यार्थियों और अतिथियों का स्वागत करेंगे तथा कार्यक्रम के उद्देश्य की संक्षिप्त जानकारी देंगे। विद्यार्थियों को उनके पंजीकृत समूहों के अनुसार बैठाया जाएगा और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि उन्हें प्रोजेक्ट निर्माण हेतु आवश्यक सामग्री व उपकरण उपलब्ध हों।

सभी विद्यार्थी “Viksit Bharat Buildathon 2025” के अंतर्गत प्रसारित विचारों और प्रोटोटाइप को ध्यानपूर्वक सुनेंगे तथा चुनी गई थीम पर अपने नवाचार प्रस्तुत करेंगे। शिक्षक और मेंटर विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान करते हुए उन्हें प्रोत्साहित करेंगे। प्रत्येक विद्यार्थी अपने विचारों और मॉडल की व्याख्या करते हुए वीडियो रिकॉर्डिंग करेगा। इन वीडियो और तस्वीरों को बाद में शिक्षा मंत्रालय के पोर्टल vbb.mic.gov.in पर अपलोड किया जाएगा।

विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए मॉडल और उत्पादों का प्रदर्शन विद्यालय परिसर में अतिथियों, शिक्षकों और अभिभावकों के समक्ष किया जाएगा। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों के प्रयासों की सराहना की जाएगी और उनके मॉडल सुरक्षित रखे जाएंगे। इसके साथ ही कार्यक्रम की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा की जाएंगी तथा प्रधानमंत्री कार्यालय, शिक्षा मंत्रालय (@EduMinOfIndia) और अटल इन्नोवेशन मिशन (@AIMtoinnovate) को टैग किया जाएगा।

महानिदेशक, स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश द्वारा निर्देशित इस कार्यक्रम का उद्देश्य केवल एक आयोजन नहीं बल्कि विद्यार्थियों के नवाचार कौशल, रचनात्मक सोच और आत्मनिर्भरता की भावना को मजबूत करना है। जिला शिक्षा विभाग ने सभी विद्यालयों को कार्यक्रम की समस्त तैयारियाँ पूर्ण करने और अधिकतम विद्यार्थियों, शिक्षकों, अभिभावकों एवं हितधारकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।



दिनांक 13 अक्टूबर 2025 को आयोजित Viksit Bharat Buildathon 2025 कार्यक्रम के विषय में




आज होगा स्कूलों में “Viksit Bharat Buildathon 2025” का आयोजन, यूट्यूब और वेबिनार के माध्यम से देशभर के विद्यार्थी, शिक्षक और अभिभावक एक साथ जुड़ेंगे Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 6:29 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.