रसोइयों के लिए प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना से आच्छादित करने के संबंध में

18 माह बीते लेकिन रसोइयों को नहीं मिला 'आयुष्मान का आशीष', मार्च 2024 को शासन स्तर से रसोइयों को खास्थ्य बीमा से आच्छादित करने का किया गया था आदेश


सभी जिलों को पहले से निर्देश थे कि वे विद्यालयों में कार्यरत रसोइयों को इस योजना से जोड़े। अधिकांश जिलों ने इस दिशा में प्रयास भी किए और रसोइयों को जोड़ा गया, लेकिन यह अभी तक शत-प्रतिशत पूरा नहीं हो सका है। सभी जिलों से यह जानकारी मांगी गई है कि कितने रसोइए पहले से आयुष्मान योजना से आच्छादित हैं, और जिनका नाम शामिल नहीं है, उन्हें जल्द से जल्द जोडा जाए। –मोनिका रानी, महानिदेशक स्कूल शिक्षा




परिषदीय विद्यालयों की 27% रसोइयों का नहीं बना आयुष्मान कार्ड, महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने जताई नाराजगी

बीएसए को इसे शत-प्रतिशत कराने के दिए निर्देश

लखनऊ। प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में पीएम पोषण योजना के तहत कार्यरत रसोइयों को आयुष्मान योजना के तहत स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिए जाने के निर्देश दिए गए थे। किंतु अभी भी लगभग 27 फीसदी रसोइयों का आयुष्मान कार्ड नहीं बन सका है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा मोनिका रानी ने इस पर नाराजगी जताते हुए सभी बीएसए को इसे शत-प्रतिशत पूरा कराने के निर्देश दिए हैं।

महानिदेशक ने कहा है कि शासन के मार्च 2024 में जारी निर्देश के तहत पीएम पोषण योजना के तहत कार्यरत रसोइयों को आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत स्वास्थ्य बीमा से एक महीने में आच्छादित करना था किंतु सितंबर 2025 तक 72.70 फीसदी ही रसोइयों को इसका लाभ मिला है। उन्होंने इसे तत्काल पूरा कराने और इसमें किसी तरह की दिक्कत होने पर इसकी सूचना निदेशालय को देने को कहा है।

विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार तीन लाख 56 हजार में से दो लाख 59 हजार रसोइयों का कार्ड बना है। अमेठी में सर्वाधिक 100 फीसदी, भदोही में 92.69, सोनभद्र में 91.60, चंदौली में 90.37, मऊ में 90.08, लखीमपुर खीरी में 90, इटावा में 88.97, गौतमबुद्ध नगर में सबसे कम मात्र 12.10, बरेली में 51.80, हापुड़ में 43.93, मथुरा में 52.63, श्रावस्ती में 54.81 फीसदी रसोइयों को इस योजना का लाभ मिला है। 


रसोइयों के लिए प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना से आच्छादित करने के संबंध में








रसोइयों के लिए प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना से आच्छादित करने के संबंध में Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 7:13 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.