डीएलएड सेमेस्टर परीक्षाएं 27 अक्टूबर से होंगी शुरू, देखें समय सारिणी

डीएलएड सेमेस्टर परीक्षाएं 27 अक्टूबर से तीन नवंबर तक 


प्रयागराज : बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों की शिक्षक भर्ती के लिए अनिवार्य डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) की सेमेस्टर परीक्षाएं 27 अक्टूबर से आरंभ होंगी। प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा के लिए प्रदेश में 565 केंद्र बनाए गए हैं, जबकि तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा 386 केंद्रों पर कराई जाएगी। तृतीय सेमेस्टर की एक नवंबर को होने वाली परीक्षा की तिथि उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी (पीएनपी) सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने अभ्यर्थियों की मांग पर परिवर्तित कर तीन नवंबर कर दी है, क्योंकि एक नवंबर को पुलिस कंप्यूटर आपरेटर की भर्ती परीक्षा प्रस्तावित है।

प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा के लिए 2,51,457 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं, जबकि तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा में 1,67,704 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे। प्रथम सेमेस्टर के परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र गुरुवार को जारी कर दिए गए। तृतीय सेमेस्टर के परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र 26-27 अक्टूबर को जारी किए जाएंगे। 

पीएनपी सचिव के अनुसार प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 27 से 29 अक्टूबर तथा तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा 30, 31 अक्टूबर एवं तीन नवंबर को कराई जाएगी। दोनों सेमेस्टरों की पहले दिन की परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली का समय सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तथा दूसरी पाली का समय दोपहर 1.30 से 3.30 बजे तक निर्धारित है। इसके अलावा दोनों सेमेस्टरों की शेष दो दिनों की परीक्षा तीन-तीन पालियों में संपन्न होगी। पहली पाली का समय सुबह 10 से 11 बजे, दूसरी पाली का समय 11.30 से 12.30 बजे तथा तीसरी पाली का समय 2.00 से 3.00 बजे तक निर्धारित किया गया है। परीक्षा के लिए उन विद्यालयों को केंद्र नहीं बनाया गया है, जहां डीएलएड की कक्षाएं संचालित होती हैं



2,51,457 छात्र देंगे डीएलएड परीक्षा, 23 अक्तूबर से प्रवेश पत्र कर सकेंगे डाउनलोड, 27 अक्टूबर से सेमेस्टर परीक्षाएं 

प्रयागराज। डीएलएड के विभिन्न बैच के प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा का संशोधित कार्यक्रम बुधवार को जारी कर दिया गया। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी के अनुसार, 23 अक्तूबर से प्रवेश पत्र डाउनलोड किए जा सकेंगे। 27 से 29 अक्तूबर तक प्रथम सेमेस्टर और 30-31 अक्तूबर व तीन नवंबर को तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा होगी। प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा के लिए पंजीकृत 2,51,457 प्रशिक्षुओं के लिए 565 केंद्र बनाए गए हैं।



डीएलएड सेमेस्टर परीक्षाएं 27 अक्टूबर से होंगी शुरू, देखें समय सारिणी 




एक नवंबर को होने वाली डीएलएड सेमेस्टर परीक्षा स्थगित, अब तीन नवंबर को होगी

प्रयागराज। एक नवंबर को आयोजित होने वाली डीएलएड परीक्षा स्थगित कर दी गई है। अब यह परीक्षा तीन नवंबर को होगी। परीक्षा टालने की मांग को लेकर परीक्षा नियामक प्राधिकारी के सचिव को अभ्यर्थियों ने ज्ञापन सौंपा था। इसमें कहा गया था कि जिस दिन डीएलएड परीक्षा है, उसी दिन पुलिस ऑपरेटर भर्ती परीक्षा भी प्रस्तावित है। ऐसे में दिक्कत आ सकती है। 

बीटीसी डीएलएड के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक तिवारी ने बताया कि डीएलएड परीक्षा टालने की मांग को लेकर परीक्षा नियामक प्राधिकारी के सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी को ज्ञापन सौंपा था। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों की सुविधा और तर्क संगत मांग को देखते हुए शासन स्तर पर परीक्षा स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। 






डीएलएड की एक दिन की सेमेस्टर परीक्षा टलना तय, एक नवंबर को होने वाली परीक्षा टालने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया 


प्रयागराज। डीएलएड के विभिन्न बैच की प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा के दौरान छठ महापर्व और पुलिस विभाग की ऑपरेटर भर्ती परीक्षा पड़ रही है। डीएलएड प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 27 से 29 अक्तूबर तक जबकि तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा 30 अक्तूबर से एक नवंबर तक प्रस्तावित है। इस साल छठ महापर्व 25 से 28 अक्तूबर तक है। वहीं एक व दो नवंबर को पुलिस विभाग में कंप्यूटर ऑपरेटर समेत विभिन्न पदों पर भर्ती की परीक्षा होनी है।

इसके विरोध में प्रशिक्षुओं ने परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय एलनगंज के बाहर प्रदर्शन किया। प्रशिक्षुओं ने सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी से मुलाकात की परीक्षा तिथि टालनेका अनुरोध किया। अनिल भूषण चतुर्वेदी का कहना है कि पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने उन्हें पत्र लिखा है। ऐसे में एक नवंबर को होने वाली तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा टालने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। उम्मीद है कि एक-दो दिन में एक नवंबर की परीक्षा तिथि संशोधित हो जाएगी। प्रथम सेमेस्टर में 345531 जबकि तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा के लिए 188706 प्रशिक्षु पंजीकृत हैं।






डीएलएड प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर परीक्षा अक्टूबर 2025 आयोजित किये जाने हेतु परीक्षा केन्द्रों की सूची उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में।


डीएलएड सेमेस्टर परीक्षाएं 27 अक्टूबर से होंगी शुरू, देखें समय सारिणी Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 5:55 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.