8 साल बाद पूरी होगी 29,334 विज्ञान गणित के सहायक अध्यापकों की भर्ती, अवशेष 1700 से अधिक रिक्त पदों के लिए विज्ञापन जारी
वेबसाइट पर अभ्यर्थियों की सूची जारी, 8 साल बाद विज्ञान गणित शिक्षक भर्ती के अवशेष पदों हेतु 12 नवंबर तक मांगीं आपत्तियां
प्रयागराज। करीब आठ साल बाद परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विज्ञान और गणित विषय के 29,334 सहायक अध्यापकों की भर्ती वर्ष 2013 के मामले में विज्ञापन के साथ याचिकाकर्ताओं की सूची और समय-सारिणी जारी करने के बाद वेबसाइट पर अभ्यर्थियों की सूची बृहस्पतिवार को जारी कर दी गई। 12 नवंबर तक आपत्तियां मांगी गई हैं। भर्ती के तहत 1,700 से अधिक रिक्त पदों पर चयन होना है।
बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के 29 जनवरी और शासन के 19 जुलाई के आदेशों के अनुपालन में 29,334 विज्ञान व गणित सहायक अध्यापकों की नियुक्ति प्रक्रिया में याचिकाकर्ताओं की सूची परिषद की वेबसाइट www.basiceducation.u p.gov.in पर उपलब्ध करा दी गई है।
पहले प्रकाशित सूची पर अभ्यर्थियों से आपत्तियां मांगी गई है। 12 नवंबर
तक साक्ष्य उपलब्ध कराया जा सकता है। इसके बाद अभिलेखों के सत्यापन के उपरांत चयन प्रक्रिया पूरी की जाएगी। याचियों की अंतिम सूची 17 नवंबर तक प्रदर्शित की जाएगी।
जिनका नाम सूची में है उन अभ्यर्थियों से 22 नवंबर तक निर्धारित प्रारूप पर सूचना प्राप्त किया जा सकता है। अभ्यर्थी जिनका गुणांक (मेरिट) राज्य स्तर के गुणांक से अधिक है, उनका चिह्नह्मांकन एवं सूची प्रदर्शित की जाएगी। अभ्यर्थियों की जिले में उपलब्ध रिक्ति के सापेक्ष आठ दिसंबर तक आवंटन होगा।
जिला स्तर पर अभिलेखों का परीक्षण नौ से 13 दिसंबर तक होगा। परीक्षण में योग्य पाए गए अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र 22 दिसंबर तक निर्गत किया जाएगा। 30 दिसंबर तक विद्यालयों में कार्यभार अभ्यर्थी ग्रहण कर सकेंगे। चयनित अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन निर्गमन संस्था द्वारा 31 जनवरी 2026 तक कराया जाएगा। ब्यूरो
8 साल बाद पूरी होगी 29,334 विज्ञान गणित के सहायक अध्यापकों की भर्ती, अवशेष 1700 से अधिक रिक्त पदों के लिए विज्ञापन जारी
प्रयागराज। परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विज्ञान और गणित विषय के 29,334 सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया लंबी कानूनी लड़ाई के बाद आखिरकार आगे बढ़ी है। भर्ती के तहत 1700 से अधिक रिक्त पदों पर चयन के लिए बुधवार को विज्ञापन जारी कर दिया गया।
बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के 29 जनवरी और शासन के 19 जुलाई के आदेश के अनुपालन में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। इस संबंध में समय सारिणी और याचिकाकर्ताओं की सूची परिषद की वेबसाइट www.basiceducation.up.gov.in पर उपलब्ध करा दी गई है। उन्होंने बताया कि प्रकाशित सूची पर अभ्यर्थियों से आपत्तियां आमंत्रित की जाएंगी। इसके बाद अभिलेखों का सत्यापन होगा और फिर चयन प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
2017 में नियुक्ति प्रक्रिया पर लगा दी गई थी रोक
यह भर्ती 11 जुलाई 2013 को प्रारंभहुई थी लेकिन सरकार बदलने के बाद 23 मार्च 2017 को नियुक्ति प्रक्रिया पर रोक लगा दी गई। इसके खिलाफ अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट में याचिकाएं दाखिल कीं जिसके बाद न्यायालय ने दो महीने में भर्ती पूरी करने का आदेश दिया। सरकार ने इसके विरुद्ध स्पेशल अपील और पुनर्विचार याचिकाएं दायर कीं लेकिन दोनों खारिज हो गईं।
नियुक्ति प्रक्रिया पूरी न होने पर अभ्यर्थियों ने इसके बाद सरकार ने मई 2019 में सुप्रीम कोर्ट में विशेष अपील दायर की। सुप्रीम कोर्ट ने 29 जनवरी 2025 को आदेश दिया कि इस भर्ती में चयनित न्यूनतम कटऑफ से अधिक अंक पाने वाले और 31 अवमानना याचिका दाखिल की। दिसंबर 2019 से पूर्व याचिका दायर करने वाले सभी अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाए। उप सचिव आनंद कुमार सिंह ने 19 जुलाई 2025 को महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा को याचिकाकर्ता अभ्यर्थियों के चयन का निर्देश दिया था।
8 साल बाद पूरी होगी 29,334 विज्ञान गणित के सहायक अध्यापकों की भर्ती, अवशेष 1700 से अधिक रिक्त पदों के लिए विज्ञापन जारी
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2
on
8:21 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment