माध्यमिक शिक्षा विभाग के 12 से अधिक नवप्रोन्नत वरिष्ठ शिक्षाधिकारियों को मिली नई तैनाती, देखें आदेश

माध्यमिक शिक्षा विभाग के 12 से अधिक नवप्रोन्नत वरिष्ठ शिक्षाधिकारियों को मिली नई तैनाती, देखें आदेश 


लखनऊ। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने 12 से अधिक नवप्रोन्न्त अधिकारियों को नई तैनाती दे दी है। इसके साथ ही चार अपर शिक्षा निदेशक बेसिक के निवर्तन पर भेजे गए हैं। जल्द ही इनको भी तैनाती दी जाएगी।


माध्यमिक शिक्षा विभाग के सचिव चंद्र भूषण सिंह के अनुसार अपर शिक्षा निदेशक अनिल भूषण चतुर्वेदी, प्रतीक्षारत राम शरण सिंह, कामता राम पाल, विष्णु श्याम द्विवेदी को बेसिक शिक्षा विभाग के निवर्तन पर भेजा गया है। वहीं प्रभारी सचिव रहे भगवती सिंह सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद, मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक मनोज कुमार द्विवेदी को अपर शिक्षा निदेशक व्यावसायिक शिक्षा शिविर के पद पर तैनाती की गई है।

इसी क्रम में विवेक नौटियाल उप शिक्षा निदेशक शिविर को संयुक्त निदेशक समग्र शिक्षा, डायट बाराबंकी के उप प्राचार्य राजेश कुमार आर्या को उप शिक्षा निदेशक शिविर के पद पर तैनात किया गया है। प्रभारी संयुक्त शिक्षा निदेशक बस्ती अनांदकर पांडेय को वहीं पर संयुक्त शिक्षा निदेशक, प्रभारी संयुक्त शिक्षा निदेशक उदयभान को संयुक्त शिक्षा निदेशक मिर्जापुर, प्रभारी संयुक्त शिक्षा निदेशक सतीश सिंह को संयुक्त शिक्षा निदेशक गोरखपुर के पद पर तैनात किया गया है।


चंद्रभूषण सिंह के अनुसार डायट प्राचार्य लखनऊ अजय कुमार सिंह व डायट प्राचार्य उन्नाव विभा शुक्ला को बेसिक शिक्षा के निवर्तन पर पर भेजा गया है। जबकि डायट प्राचार्य पीलीभीत महेंद्र कुमार सिंह को संयुक्त शिक्षा निदेशक अर्थ शिक्षा निदेशालय बनाया गया है।



माध्यमिक शिक्षा विभाग के 12 से अधिक नवप्रोन्नत वरिष्ठ शिक्षाधिकारियों को मिली नई तैनाती, देखें आदेश Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 7:31 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.