शिक्षकों के नवाचारों को नई दिशा दे रहा 'आइडिया बैंक' डिपाजिटरी "उद्गम पोर्टल"
शिक्षकों के नवाचारों को नई दिशा दे रहा 'आइडिया बैंक' डिपाजिटरी "उद्गम पोर्टल"
एससीईआरटी के आइडिया बैंक डिपाजिटरी उद्गम पोर्टल पर साझा कर रहे अभिनव प्रयोग
लखनऊः राष्ट्रीय शिक्षा नीति में नवाचार और रचनात्मकता को शिक्षा का मूल आधार बताया गया है। इसे आगे बढ़ाते हुए राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने शिक्षकों के रचनात्मक प्रयासों को एक डिजिटल फलक उपलब्ध कराने के लिए 'आइडिया बैंक डिपाजिटरी उद्गम पोर्टल' तैयार किया है। यह पोर्टल शिक्षकों के लिए ऐसा मंच बना है, जहां वे अपने नवाचारों, प्रयोगों और सफल शैक्षणिक तरीकों को साझा कर रहे हैं, अन्य शिक्षक उनसे प्रेरणा ले रहे हैं।
इसकी खासियत यह है कि इस पर पूरे प्रदेश से लेकर देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक शिक्षा क्षेत्र में हो रहे नवाचार एक ही मंच पर उपलब्ध हैं। एससीईआरटी के अधिकारियों के अनुसार हर शिक्षक अपने अनुभव और प्रयास को साझा कर शिक्षा में नया आयाम जोड़ सकता है। शिक्षण विधियां, मूल्यांकन, खेलकूद, पर्यावरण, स्वास्थ्य, समावेशी शिक्षा, व्यावसायिक शिक्षा, सामुदायिक सहभागिता, और सूचना संचार प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में किए जा रहे प्रयोगों को यहां साझा किया जा सकता है।
यहां शिक्षकों के प्रयासों की पूरी कहानी है। जैसे प्रतापगढ़ के उच्च प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका रश्मि ने विद्यार्थियों के लिए 'ई-कामिक्स' तैयार की है। इसमें बच्चों को विज्ञान, तकनीक, इंजीनियरिंग और गणित (स्टेम) विषयों से जोड़ने के लिए कहानी और चित्रों का सहारा लिया गया है। इसी तरह गोंडा जिले के बकौली पुरवा के शिक्षक राखाराम ने 'डिजिटल लर्निंग प्वाइंट' नाम से एक नई पहल शुरू की है। उन्होंने गांव के लोगों के सहयोग से सप्ताह में एक दिन शाम छह से आठ बजे तक डिजिटल क्लास की व्यवस्था की है। यह प्रयोग बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों को भी शिक्षा से जोड़ने में सफल रहा है। शिक्षकों के नवाचार अब दूसरों के लिए प्रेरणा बन रहे हैं।
शिक्षकों के नवाचारों को 'उद्गम पोर्टल' का मिला मंच, मुख्यमंत्री योगी ने शिक्षक दिवस पर किया था उद्घाटन
पोर्टल से शिक्षकों के नवाचार को सुदूर गांवों तक पहुंचा रहे
लखनऊ : अब परिषदीय विद्यालयों में पढ़ाई सिर्फ किताबों तक सीमित नहीं, बल्कि रोचक खेलों और प्रयोगों के जरिये बच्चों के जीवन का हिस्सा बन रही है। वजह है शिक्षकों के ऐसे नवाचार, जिन्हें मंच देने के लिए राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने उद्गम (यूनीफाइंग डेवलपमेंट आफ ग्रेट एकेडमिक माइंड्स) पोर्टल तैयार किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे शिक्षक दिवस पर लांच किया है। अब इस पोर्टल के जरिये शिक्षकों के नवाचार अब पूरे प्रदेश तक पहुंचाए जा रहे हैं।
शाहजहांपुर की प्राथमिक विद्यालय अजीजपुर की सहायक अध्यापिका माला सिंह ने दिव्यांग बच्चों के लिए खेल-खेल में पढ़ाई का तरीका निकाला। उन्होंने 'घंटी बजाओ, सिक्का उठाओ' गतिविधि शुरू की। इसमें चावल से भरे कटोरे में अलग-अलग मूल्य के सिक्के और एक घंटी रखी गई। बच्चे एक हाथ से घंटी बजाकर दूसरे हाथ से सिक्का उठाते। 10 गिनती तक यह खेल चलता। इस अभ्यास से दिव्यांग बच्चों के दोनों हाथों का तालमेल सुधरा, एकाग्रता बढ़ी और उनकी पेंसिल पकड़ने की क्षमता मजबूत हुई।
इसी तरह सिद्धार्थनगर के उच्च प्राथमिक विद्यालय जखौली के सहायक अध्यापक अभिषेक कुमार ने पढ़ाई में तकनीक और पर्यावरण को जोड़ा। बच्चों ने अपने आसपास के पेड़-पौधों पर शोध कर 300 शब्दों में जानकारी लिखी, फिर उसका क्यूआर कोड बनाकर पौधों पर चस्पा किया। अब कोई भी बच्चा मोबाइल से स्कैन कर पेड़-पौधों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकता है।
विज्ञान पढ़ाने में भी एक शिक्षक ने नया प्रयोग किया। बच्चों को वायुदाब समझाने के लिए छेद वाली बोतल से पानी रोकने का प्रयोग दिखाया। बच्चों ने उत्सुकता से सीखा कि वायुमंडलीय दाब के कारण यह संभव होता है।
एससीईआरटी के संयुक्त निदेशक पवन सचान के अनुसार, उद्गम पोर्टल शिक्षकों को अपने नवाचार साझा करने का अवसर देता है। इसमें नामांकन बढ़ाने, उपस्थिति सुधारने, कक्षा की समस्याओं को हल करने, खेलकूद, मूल्यांकन, पर्यावरण, स्वास्थ्य और आइसीटी आधारित शिक्षण से जुड़े प्रयास साझा किए जा सकते हैं। इन प्रयासों से परिषदीय विद्यालयों में न सिर्फ बच्चों की रुचि बढ़ी है, बल्कि नामांकन में भी इजाफा हुआ है। अब गांवों के बच्चे भी पढ़ाई को आनंददायक अनुभव मान रहे हैं।
शिक्षकों के नवाचारों को मंच देगा उद्गम पोर्टल, पांच सितंबर को सीएम योगी करेंगे उद्घाटन, एक-दूसरे के नवाचार से सीख सकेंगे शिक्षक
लखनऊ। प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक पठन-पाठन में काफी नवाचार कर रहे हैं। इन शिक्षकों के नवाचार को एक बेहतर मंच दिए जाने की तैयारी है। इसके लिए राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) की ओर से एक पोर्टल तैयार किया गया है। इसका उद्घाटन पांच सितंबर को शिक्षक दिवस पर योगी आदित्यनाथ करेंगे।
एससीईआरटी की ओर से प्रदेश की पठन-पाठन व्यवस्था में नवाचार को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसी के तहत पिछले साल से शिक्षकों को शोध के लिए भी बजट दिया जा रहा है। शिक्षक दैनिक पठन-पाठन से जुड़ी चीजों में नवाचार कर रहे हैं। प्रदेश भर के ऐसे नवाचारों को एक प्लेटफार्म पर उपलब्ध कराने की एससीईआरटी ने पहल शुरू की है।
इसके लिए एससीईआरटी की ओर से एक पोर्टल 'उद्गम' तैयार किया गया है। वहीं उद्गम के ही नाम से इन नवाचारों के संकलन की एक किताब भी तैयार की गई है। एससीईआरटी के संयुक्त निदेशक डॉ. पवन सचान ने बताया कि पांच सितंबर को शिक्षक दिवस पर मुख्यमंत्री इस पोर्टल व किताब का उद्घाटन करेंगे।
शिक्षकों के नवाचारों को नई दिशा दे रहा 'आइडिया बैंक' डिपाजिटरी "उद्गम पोर्टल"
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2
on
6:21 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment