FAQ : जानिए! विकसित भारत बिल्ड्थान 2025 में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया
FAQ : जानिए! विकसित भारत बिल्ड्थान 2025 में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया
🔴 सर्वप्रथम https://vbb.mic.gov.in/ माध्यम से अथवा नीचे दिए गए QR कोड के माध्यम से क्लिक करें।
🔴 तत्पश्चात बाएं तरफ दिए गए रजिस्टर पर क्लिक करें।
🔴 रजिस्टर पर क्लिक करने के पश्चात स्कूल टीचर रजिस्टर पर क्लिक करें तथा विद्यालय का यू डाइस कोड भरकर प्रोसीड पर क्लिक करें।
🔴 इसके पश्चात विद्यालय संबंधित कुछ विवरण जैसे स्टेट ,डिस्ट्रिक्ट , मण्डल ,स्कूल बोर्ड, पिन कोड, एड्रेस आदि विद्यालय संबंधित सूचनाओं को भरकर आगे प्रोसीड करें।
🔴 अब टीचर की डिटेल जैसे नाम मोबाइल नंबर ईमेल आईडी जेंडर आदि भरे।
🔴 आपकी ईमेल से ही पासवर्ड ऑटो जेनरेट हो जाएगा, एट द रेट के पहले का हिस्सा प्रायः पासवर्ड के रूप में बनकर आ जाता है।
🔴 तत्पश्चात आपके ईमेल पर एक ओटीपी जाएगा ओटीपी भरकर वेरीफाई करते हैं।
🔴 इसके पश्चात ईमेल आईडी और पासवर्ड के माध्यम से टीचर login पर साइन इन करते हैं होम पेज पर भी टीचर लोगों का विकल्प दिया रहता है।
🔴 कुल नौ स्टेप का पालन टीम बनाने आदि संबंधित पूरा करना रहेगा जो की साइन इन करने के पश्चात दिखाता रहेगा।
🔴 स्टार्ट नाउ पर क्लिक करेंगे तत्पश्चात प्री सर्वे संबंधित लगभग 12 प्रश्न सामने आ जाएंगे जिनका उत्तर देना रहेगा।
🔴 यदि अंग्रेजी में कोई समस्या आ रही है तो ऊपर दाहिनी तरफ कोने में हिंदी पर टच कर प्रश्नों को हिंदी में कर सकते हैं।
🔴 प्रश्नों के जवाब क्लिक करके सबमिट कर देते हैं।
🔴 इसके पश्चात टीम निर्माण पर क्लिक करके टीम निर्माण करते हैं जिसमें टीम व छात्रों के विवरण नाम उम्र लिंग आदि भरना रहता है।
🔴 टीम निर्माण में काम से कम दो छात्रों का डिटेल अवश्य भरना है अधिकतम पांच छात्र आप भर सकते हैं।
🔴 सूचना भरने के बाद टीम निर्माण के ऑप्शन पर क्लिक करें।
🔴 टीम निर्माण के समय ही ईमेल आईडी और पासवर्ड जनरेट हो जाता है जो की टीम का login होता है उसके माध्यम से टीम login के माध्यम से डायरेक्ट टीम संबंधित सूचनाओं विवरण आदि को पूरा किया जा सकता है।
🔴 इसके पश्चात संसाधन पर क्लिक करके उससे आगे की विभिन्न प्रक्रियाओं की जानकारी ले सकते हैं।
🔴 इसके पश्चात स्टूडेंट टीम login में जाकर स्टूडेंट के login बटन पर क्लिक करने पर बच्चों से संबंधित कार्य प्रगति की जानकारी ले सकते हैं।
🔴 उस पर क्लिक करके जो भी कोर्स और प्रश्न उत्तर होगा उसे पूरा करके से पूरा कर ले। कम से कम दो बच्चों का कोर्स पूरा करने के पश्चात ही आगे की प्रक्रिया होगी इसका ध्यान रखें।
🔴 कोर्स पूरा करने पर कंटिन्यू पर क्लिक करें उसके पश्चात दो विकल्प आता है।
1 विचार प्रस्तुत करना
2 प्रमाण पत्र प्राप्त करना
🔴 अपना जो भी विचार या आईडिया हो उसको सबमिट करके बाद में प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं।
🔴 उक्त कार्य पूरा होने के पश्चात टीचर भी अपने login करके प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं।
🔴 आगे दिए गए ऑप्शन व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े पर क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप में अवश्य जुड़ जाए जिससे आगे की प्रक्रिया की जानकारी मिलती रहे।
🔴 समस्त साथियों को इस प्रकार की प्रक्रिया के माध्यम से विद्यालय के अधिक से अधिक छात्रों का विकसित भारत बिल्ड्थान पर पंजीकरण करवाना सुनिश्चित करें।
छात्रों में नवाचार को बढ़ावा देगा विकसित भारत बिल्डथॉन, विकसित भारत के लिए विचार-मंथन का हिस्सा बनें छात्र, शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने छात्रों से किया आह्वान
नई दिल्ली । छठी से बारहवीं कक्षा के 12 करोड़ स्कूली छात्रों के बीच नवाचार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 'विकसित भारत बिल्डथॉन' का आयोजन किया जा रहा है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मंगलवार को इसका शुभारंभ किया।
धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि यह पहल अटल इनोवेशन मिशन और नीति आयोग के सहयोग से शुरू की गई है। इसका उद्देश्य 12 करोड़ छात्रों में नवाचार, रचनात्मकता और समस्याओं के समाधान की भावना को जागृत करना है, ताकि वे विकसित भारत के मिशन से जुड़ सकें। उन्होंने बताया कि इस पहल में देशभर के छह लाख स्कूल शामिल होंगे। स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से यह बिल्डथॉन 13 अक्तूबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक सभी स्कूलों में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सीधे जुड़ेंगे।
छह अक्तूबर तक पंजीकरण : छात्र छह अक्तूबर तक अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। वे इस पहल के तहत अपनी प्रविष्टियां 13 अक्तूबर से 31 अक्तूबर तक जमा करवा सकते हैं। विजेताओं के नाम जनवरी 2026 में घोषित किए जाएंगे। इसमें राष्ट्रीय स्तर पर 100 विजेता, राज्य स्तर पर 100 और जिला स्तर पर 1000 विजेताओं को शामिल किया जाएगा। कुल पुरस्कार राशि एक करोड़ निर्धारित की गई है।
धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, शिक्षा मंत्रालय और अटल इनोवेशन मिशन स्कूली छात्रों में नवाचार, रचनात्मकता और समस्या समाधान की भावना को प्रेरित करने के लिए यह राष्ट्रव्यापी पहल आयोजित कर रहे हैं। प्रधान ने कहा, हमने देश के सभी स्कूलों में छठी से 12वीं कक्षा तक छात्रों तक पहुंचने का प्रस्ताव रखा है और हम चाहते हैं कि हर छात्र 2047 तक विकसित भारत के लिए विचार-मंथन का हिस्सा बने। यह विचार-मंथन चार विषयों पर आधारित होगा, जिनमें आत्मनिर्भर भारत, स्वदेशी, वोकल फॉर लोकल और समृद्ध भारत शामिल हैं।
सभी स्कूलों की भागीदारी होगी : इस पहल में देश के सभी स्कूलों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। स्कूलों के छात्र नवाचार के लिए विचारों के साथ प्रोटोटाइप भी तैयार करेंगे। चुने गए डिजाइन को उद्योगों की मदद से आगे बढ़ाया जाएगा।
FAQ : जानिए! विकसित भारत बिल्ड्थान 2025 में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2
on
6:23 AM
Rating:
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
No comments:
Post a Comment