समग्र शिक्षा में संचालित विभिन्न योजनाओं और पोर्टल्स की समीक्षा हेतु 4 अक्टूबर को होगी अहम बैठक

समग्र शिक्षा में संचालित विभिन्न योजनाओं और पोर्टल्स की समीक्षा हेतु 4 अक्टूबर को होगी अहम बैठक


लखनऊ । स्कूल शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा समग्र शिक्षा से जुड़े सभी पोर्टल्स की समीक्षा के लिए एक अहम बैठक आयोजित की जाएगी। यह बैठक 04 अक्टूबर 2025 को पूर्वाह्न 11 बजे महानिदेशक, स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश, मोनिका रानी की अध्यक्षता में संपन्न होगी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह बैठक आगामी 07 अक्टूबर 2025 को सचिव, भारत सरकार, शिक्षा मंत्रालय (स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग) की अध्यक्षता में होने वाली बैठक के संदर्भ में बुलाई गई है। इसमें समग्र शिक्षा में संचालित विभिन्न योजनाओं और उनसे जुड़े पोर्टल्स की अद्यतन स्थिति पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

महानिदेशक ने निर्देश दिया है कि अपर परियोजना निदेशक/वित्त नियंत्रक सहित सभी पटल प्रभारी अपने-अपने कार्यक्षेत्र से संबंधित प्रबंध पोर्टल एवं पीएफएमएस (PFMS) पोर्टल पर अद्यतन सूचनाओं को अपडेट करें और बैठक में समय से सभी आवश्यक सूचनाओं के साथ प्रतिभाग सुनिश्चित करें।

शिक्षा विभाग के अनुसार, यह समीक्षा बैठक राज्य स्तर पर पोर्टल्स की कार्यप्रणाली की स्थिति स्पष्ट करेगी और केंद्र सरकार के साथ होने वाली आगामी बैठक में उत्तर प्रदेश की तैयारी को मजबूत करेगी।

समग्र शिक्षा में संचालित विभिन्न योजनाओं और पोर्टल्स की समीक्षा हेतु 4 अक्टूबर को होगी अहम बैठक Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 6:23 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.