ECO Clubs for Mission LiFE के अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालयों में Viksit Bharat Buildathon, 2025 की गतिविधियों के क्रियान्वयन हेतु ₹2000 प्रति विद्यालय की दर से बजट जारी

विकसित भारत बिल्डथान प्रतियोगिता हेतु प्रोजेक्ट और वीडियो 31 अक्टूबर तक अपलोड करने का निर्देश,  ₹2000 प्रति विद्यालय की दर से बजट स्वीकृत 

लखनऊ। शिक्षा मंत्रालय की ओर से देश भर के कक्षा 6 से 12 के छात्रों के बीच नवाचार के विकास और आपसी प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने के लिए विकसित भारत बिल्डथान प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसमें तहत देश भर से चयनित 1000 प्रोजेक्ट, मॉडल को एक करोड़ रुपए का पुरस्कार भी दिया जाएगा।

इसी क्रम में प्रदेश के छात्रों की ज्यादा से ज्यादा सहभागिता की कवायद तेज हो गई है। बेसिक शिक्षा विभाग ने सभी संबंधितों को निर्देश दिया है कि 31 अक्तूबर तक इसके लिए ज्यादा से ज्यादा आवेदन निर्धारित वेबसाइट पर किए जाए।

इस क्रम में यह निर्देश दिया गया है कि विद्यालयों के ईको क्लब के अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालयों में इसकी गतिविधियों के लिए 2000 प्रति विद्यालय की दर से बजट स्वीकृत किया गया है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत चार प्रमुख विषयों आत्मनिर्भर भारत, स्वदेशी, वोकल फॉर लोकल तथा समृद्ध भारत से संबंधित प्रोजेक्ट बनाए जाएंगे। इस राशि का प्रयोग प्रोजेक्ट बनाने, प्रोटोटाइप व वीडियो बनाने तथा आवश्यक स्टेशनरी, पोस्टर व रॉ मैटेरियल के लिए आवश्यक सामग्री अनुमन्य बजट सीमा के अंतर्गत किया जाए। 



ECO Clubs for Mission LiFE के अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालयों में Viksit Bharat Buildathon, 2025 की गतिविधियों के क्रियान्वयन हेतु ₹2000 प्रति विद्यालय की दर से बजट जारी 


संलग्न पत्र का संज्ञान लेने का कष्ट करें, जो कि ECO Clubs for Mission LiFE के अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालयों में Viksit Bharat Buildathon, 2025 की गतिविधियों के क्रियान्वयन हेतु 2000 प्रति विद्यालय की दर से अनुमति प्रदान किए जाने के संबंध में है।


निर्देशित किया जाता है कि:

➡️ उक्त कार्यक्रम के अंतर्गत चार प्रमुख विषयों (आत्मनिर्भर भारत ,स्वदेशी, वोकल फॉर लोकल तथा समृद्ध भारत) से संबंधित प्रोजेक्टस बनाने ,प्रोटोटाइप एवम् वीडियो बनाने तथा आवश्यक स्टेशनरी, पोस्टर एवं रॉ मैटेरियल्स का क्रय अनुमन्य budget सीमा के अंतर्गत किया जाए ।

➡️ छात्र-छात्राओं द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट्स, प्रोटोटाइप एवं विचारों संबंधी वीडियो विकसित भारत बिल्डथान के पोर्टल vbb.mic.giv.in पर 31 अक्टूबर, 2025 तक अनिवार्य रूप से अपलोड किया जाए।

➡️ अधिकतम प्रविष्टियां यथाशीघ्र अपलोड कराई जाएं, जिससे कि End Date में पोर्टल पर अधिक भार अथवा तकनीकी समस्या से बचा जा सके। 

आज्ञा से
महानिदेशक स्कूल, शिक्षा
उत्तर प्रदेश


ECO Clubs for Mission LiFE के अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालयों में Viksit Bharat Buildathon, 2025 की गतिविधियों के क्रियान्वयन हेतु ₹2000 प्रति विद्यालय की दर से बजट जारी Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 6:49 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.