10 अक्टूबर 2025 को अंतरराष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाए जाने एवं 4 से 10 अक्टूबर के मध्य मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह मनाए जाने हेतु आदेश व निर्देश जारी

छात्रों संग अभिभावकों का भी मानसिक तनाव कम करेंगे विशेषज्ञ, आज अंतरराष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर स्कूलों में होंगे आयोजन

राष्ट्रीय टोल फ्री नंबर का प्रदेश में भी व्यापक प्रचार-प्रसार


लखनऊ। देश-प्रदेश के बेसिक व माध्यमिक विद्यालयों में पढ़ रहे छात्रों का तनाव कम करने के लिए शिक्षा मंत्रालय की ओर से रचनात्मक पहल की गई है। मंत्रालय की ओर से राष्ट्रीय टोल फ्री नंबर 844-844-0632 की शुरुआत की गई है। इसमें छात्र ही नहीं उनके अभिभावकों को भी निशुल्क सलाह दी जाएगी। अभी तक सिर्फ बोर्ड के छात्रों के लिए परीक्षा के समय इस तरह की कवायद की जाती है। अब यह टोल फ्री नंबर सालभर काम करेगा।

छात्रों को भी इसके बारे में जागरूक किया जाएगा। इसके लिए विद्यालयों में न सिर्फ ये नंबर लिखवाया जाएगा बल्कि समय समय पर होने वाली बैठकों आदि में भी इसकी जानकारी दी जाएगी। वहीं अंतरराष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य दिवस 10 अक्तूबर पर भी विभाग की ओर से प्रदेश के बेसिक और माध्यमिक विद्यालयों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। वेसिक व माध्यमिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने बताया है कि शिक्षा मंत्रालय की ओर से आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत मनोदर्पण पहल की शुरुआत की गई है। इसका उद्देश्य स्कूलों में पढ़ रहे विद्यार्थियों, शिक्षकों व अभिभावकों के मानसिक तनाव को दूर करना है।

इसमें सोमवार से शुक्रवार तक शाम पांच से 5.30 बजे तक कक्षा छह से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए लाइव इंटरैक्शन सत्र आयोजित किया जाएगा। इसी तरह छात्रों के तनाव कम करने व सुझाव के लिए टेली मानस निशुल्क परामर्श सुविधा दी जा रही है। इसमें मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों से सीधे जुड़ने का अवसर मिलेगा। इसका निशुल्क नंबर 14416 व 18008914416 है। उन्होंने इन सभी योजनाओं का लाभ लेने व छात्रों को जागरूक करने का निर्देश दिया है।


सोशल मीडिया का सीमित प्रयोग करें

अपर मुख्य सचिव ने सभी संयुक्त शिक्षा निदेशक, सहायक शिक्षा निदेशक, डीआईओएस व बीएसए को विद्यालयों में इसके व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा इसमें छात्रों को सोशल मीडिया का सीमित प्रयोग करने व असफलताओं से सीखने के लिए प्रेरित करें। मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े मिथक और गलत धारणाओं को दूर करने में सहयोग किया जाए। उनको अपने परिवार, मित्र और सहकर्मियों से संवाद बनाए रखने के लिए प्रेरित करें।




10 अक्टूबर 2025 को अंतरराष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाए जाने एवं 4 से 10 अक्टूबर के मध्य मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह मनाए जाने हेतु आदेश व निर्देश जारी 


10 अक्टूबर 2025 को अंतरराष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाए जाने एवं 4 से 10 अक्टूबर के मध्य मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह मनाए जाने हेतु आदेश व निर्देश जारी Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 6:19 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.