अगले सत्र से चार के बच्चे भी NCERT की किताबों से पढ़ेंगे, परिषदीय स्कूलों में चरणबद्ध तरीके से लागू की जाएगी व्यवस्था, यूपी के संदर्भों में तैयार की गई कक्षा चार की किताबें
अगले सत्र से चार के बच्चे भी NCERT की किताबों से पढ़ेंगे, परिषदीय स्कूलों में चरणबद्ध तरीके से लागू की जाएगी व्यवस्था, यूपी के संदर्भों में तैयार की गई कक्षा चार की किताबें
एनसीईआरटी किताबों से अभी एक से तीन तक में पढ़ा रहे, कक्षा पांच से आठ तक परंपरागत किताबों से पढ़ाई होगी
प्रयागराज । प्रदेश के एक लाख से अधिक परिषदीय प्राथमिक स्कूलों के कक्षा चार के छात्र-छात्राएं अगले सत्र 2026-27 से राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) की किताबों से पढ़ाई करेंगे। बेसिक शिक्षा विभाग एनसीईआरटी की किताबों को उत्तर प्रदेश के संदर्भ में अपडेट करते हुए चरणबद्ध तरीके से लागू कर रहा है। वर्तमान सत्र 2025-26 में कक्षा तीन में एनसीईआरटी की किताबों को लागू किया गया था। जबकि कक्षा एक और दो में उसके पहले एनसीईआरटी किताबें लागू हो गई थीं।
अब बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से इस साल कक्षा एक से चार तक की एनसीईआरटी किताबों और कार्यपुस्तिका के प्रकाशन और निःशुल्क वितरण के लिए अलग से टेंडर जारी किया गया है। वहीं कक्षा पांच से आठ तक में परंपरागत किताबों से पढ़ाई होगी और उसके लिए अलग से टेंडर जारी हुआ है।
कक्षा चार में वीणा (भाषा), संतूर (अंग्रेजी), गणित मेला, हमारा अद्भुत संसार (पर्यावरण), संस्कृत सुधा, बांसुरी कला शिक्षा, रियाजी (उर्दू) आदि नई किताबों और उनकी कार्यपुस्तिका से पढ़ाई होगी। एक अप्रैल को नया शैक्षणिक सत्र शुरू होने से पहले बच्चों को निःशुल्क किताबें उपलब्ध कराने के लिए किताबों के प्रकाशन और सप्लाई की प्रक्रिया शुरू की गई है।
कक्षा चार की एनसीईआरटी किताबों को यूपी के संदर्भ में अपडेट करने का काम बेसिक शिक्षा विभाग के विभिन्न संस्थानों के विशेषज्ञ कर रहे हैं। राज्य शिक्षा संस्थान, आंग्ल भाषा शिक्षण संस्थान और राज्य हिन्दी संस्थान आदि में किताबों को यूपी के संदर्भ में कस्टमाइज करने के बाद एनसीईआरटी से अनुमति ली जाएगी।
अगले सत्र से चार के बच्चे भी NCERT की किताबों से पढ़ेंगे, परिषदीय स्कूलों में चरणबद्ध तरीके से लागू की जाएगी व्यवस्था, यूपी के संदर्भों में तैयार की गई कक्षा चार की किताबें
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2
on
7:09 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment