टीईटी का रिजल्ट 16 अप्रैल को पूर्वाह्न 11 बजे होगा घोषित

  • टीईटी का रिजल्ट घोषित होने के 24 घण्टे के भीतर सभी डायट और सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय पर कर दिया जाएगा चस्पा
  • अगर किसी अभ्यर्थी के सर्टिफिकेट में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी हो तो वह अपने डायट के माध्यम से  आवेदन पत्र के साथ भेजेगा सर्टिफिकेट
  • अभ्यर्थी को सर्टिफिकेट के साथ सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय आने की जरूरत नहीं 
इलाहाबाद । शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी 2013-14) का रिजल्ट 16 अप्रैल बुधवार को घोषित होने जा रहा है। इस परीक्षा में करीब साढ़े आठ लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। यह परीक्षा 22 और 23 फरवरी को प्रदेश के करीब 12 हजार परीक्षा केन्द्रों पर हुई थी। परीक्षा के बाद सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने अभ्यर्थियों से गलत प्रश्न और उत्तरों की जानकारी वेबसाइट पर ली थी। उन खामियों को शिक्षाविदें द्वारा ठीक किये जाने के बाद फिर से आंसरशीट जारी किया था। उसमें भी दर्जनभर खामियां निकली थीं। उन खामियों को दूर करके फिर से आंसर शीट सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की वेबसाइट पर डाली गयी थी। इस प्रक्रिया में समय लग गया। इससे टीईटी के रिजल्ट में विलंब हो गया था। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी श्रीमती नीना श्रीवास्तव ने बताया कि रिजल्ट तैयार हो गया है लेकिन शनिवार , रविवार और सोमवार को अवकाश होने की वजह से एनआईसी बंद है। ऐसे में रिजल्ट 16 अप्रैल को पूर्वाह्न 11 बजे लखनऊ से घोषित होगा। उन्होंने बताया कि टीईटी सर्टिफिकेट का महत्व पांच वर्ष के लिए मान्य है। ऐसे में सार्टिफिकेट को और गुणवत्तायुक्त बनाया जा रहा है जिससे कि वह जल्द खराब न होने पाये। सचिव ने बताया कि टीईटी का रिजल्ट घोषित होने के 24 घण्टे के भीतर सभी डायट और सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय पर चस्पा कर दिया जाएगा। इसके लिए अभ्यर्थियों को कार्यालय आने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर किसी अभ्यर्थी के सर्टिफिकेट में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी हो तो वह अपने डायट के माध्यम से सर्टिफिकेट आवेदन पत्र के साथ भेजेगा। उसको सर्टिफिकेट के साथ सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय आने की जरूरत नहीं है।

  • नयी टीईटी परीक्षा अक्टूबर में
नयी टीईटी परीक्षा अक्टूबरमें होने की संभावना है। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय में तैयारियां शुरू हो गयी हैं। कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि टीईटी-2014 की दूसरी परीक्षा कराने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। इसमें जून-जुलाई में आवेदन लेने और परीक्षा अक्टूबर में कराना प्रस्तावित है। इसमें करीब आठ लाख अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना है।


खबर साभार : राष्ट्रीय सहारा

Enter Your E-MAIL for Free Updates :   
टीईटी का रिजल्ट 16 अप्रैल को पूर्वाह्न 11 बजे होगा घोषित Reviewed by Brijesh Shrivastava on 7:33 PM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.