शिक्षक भर्ती : छूटे अभ्यर्थियों की सूची जारी, सभी छूटे 6127 अभ्यर्थियों को जिले आवंटित, काउंसिलिंग में गैरहाजिर रहने पर नही मिल सकेगी राहत

छूटे अभ्यर्थियों की सूची जारी, सभी छूटे 6127 अभ्यर्थियों को जिले आवंटित, काउंसिलिंग में गैरहाजिर रहने पर नही मिल सकेगी राहत


6127 अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए जिले आवंटित

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : बेसिक शिक्षक भर्ती की चयन सूची से बाहर हुए 6127 अभ्यर्थियों को राहत देते हुए बेसिक शिक्षा विभाग ने रविवार को उन्हें काउंसिलिंग के लिए जिले आवंटित कर दिये हैं। इन अभ्यर्थियों की सहूलियत को देखते हुए बेसिक शिक्षा विभाग ने काउंसिलिंग की समय सीमा बढ़ाते हुए चार सितंबर कर दी है। पहले काउंसिलिंग की अंतिम तारीख तीन सितंबर तय की गई थी।1चयन सूची से छूटे हुए छह हजार से अधिक अभ्यर्थियों को जिला आवंटित करने के लिए रविवार को छुट्टी के दिन भी राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआइसी) में दिन भर मशक्कत चली। दिन भर चली कवायद के बाद देर शाम अभ्यर्थियों को जिले आवंटित कर दिये गए। अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा डॉ.प्रभात कुमार ने बताया कि जिन 6127 अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए जिले आवंटित किये गए हैं, उनकी अनंतिम चयन सूची उप्र बेसिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट ँ33स्र2://4स्रङ्गं2्रङ्घी4िङ्गं1.ि¬5.्रल्ल और 4स्रङ्गीङ्ग.1¬ पर जारी कर दी गई है। अनंतिम चयन सूची में शामिल अभ्यर्थी अपने आवश्यक अभिलेखों सहित आवंटित जिलों में तत्काल जाकर तीन और चार सितंबर को काउंसिलिंग में भाग लें। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने बताया कि काउंसिलिंग में शामिल न होने पर अभ्यर्थी के अभ्यर्थन पर विचार नहीं किया जाएगा।1गौरतलब है कि चयन सूची से बाहर हुए अभ्यर्थियों ने शनिवार से ही बेसिक शिक्षा निदेशक कार्यालय परिसर पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया था। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से शनिवार रात ही अभ्यर्थियों को यह स्पष्ट कर दिया गया था कि चयन सूची से छूटे अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग में शामिल होने के लिए रविवार को जिले आवंटित कर दिये जाएंगे। 1इसके लिए एनआइसी कार्यालय को रविवार को खोलने का निर्देश दिया गया था। अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा ने शनिवार को ही अभ्यर्थियों से अपील की थी कि अर्हता पूरी रखने वालों को नियुक्त कराने का जब आश्वासन दिया जा चुका है, तब प्रदर्शन या आंदोलन करने की जरूरत नहीं है। उधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस मामले की जांच करने का निर्देश दिया था। बावजूद इसके अभ्यर्थी बेसिक शिक्षा निदेशक कार्यालय में रविवार को भी डटे रहे। 1लिखित आश्वासन चाह रहे अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज1जासं, लखनऊ : राजधानी में रविवार को बेसिक शिक्षा निदेशालय पर नियुक्ति पत्र के लिए लिखित आश्वासन की मांग करते हुए धरने पर बैठे शिक्षक भर्ती में चयन सूची से बाहर हुए अभ्यर्थियों को परिसर से बाहर निकालने में पुलिस का पसीना छूट गया। पुलिस ने जब अभ्यर्थियों को जबरन उठाने की कोशिश की तो उन्होंने सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। जाम खुलवाने के लिए पुलिस ने लाठियां भांजी, जिसमें कई अभ्यर्थियों को चोटें भी आईं।लिखित परीक्षा पास कर चुके अभ्यर्थी रविवार को भी धरने पर बैठे रहे। सुबह से ही वहां बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। दोपहर बाद पुलिस ने अभ्यर्थियों को परिसर से बाहर निकालना शुरू कर दिया। जवाब में पुलिस को अभ्यर्थियों का प्रतिरोध भी ङोलना पड़ा।1 पुलिस कार्रवाई के दौरान रायबरेली निवासी आशीष गुप्ता हालत बिगड़ गई, जिसके बाद उसे एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। इसी दौरान रायबरेली निवासी अभ्यर्थी सौरभ शुक्ला ने आत्महत्या का प्रयास किया। वह टेलीफोन के तार से कार्यालय के सामने नीम के पेड़ पर फंदा बनाकर लटकने का प्रयास करने लगा। 1 यह देखते ही पुलिस कर्मी दौड़ पड़े और उससे केबल छीन लिया। सौरभ के खुदकशी के प्रयास को देख अन्य अभ्यर्थियों को धैर्य टूट गया। सभी परिसर खाली कर निदेशालय के सामने मुख्य मार्ग पर पहुंच गए। अभ्यर्थियों ने सड़क जामकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। अभ्यर्थियों को मार्ग से हटाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज कर दिया और दौड़ा दौड़ाकर पीटा।


शिक्षक भर्ती : छूटे अभ्यर्थियों की सूची जारी, सभी छूटे 6127 अभ्यर्थियों को जिले आवंटित, काउंसिलिंग में गैरहाजिर रहने पर नही मिल सकेगी राहत Reviewed by ★★ on 6:38 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.