विज्ञान-गणित शिक्षकों की भर्ती पर शासन से मांगा निर्देश
- बेसिक शिक्षा परिषद ने प्रस्ताव भेजा
- 29,334 शिक्षकों की होनी है भर्ती
राज्य सरकार पहली बार जूनियर हाईस्कूलों में विज्ञान व गणित के शिक्षकों की सीधी भर्ती करना चाहती है। इन विषयों के 29,334 शिक्षकों की भर्ती होनी है। इसके लिए अगस्त 2013 में विज्ञापन प्रकाशित कराते हुए ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे। विभागीय जानकारों की मानें तो 3,80,000 आवेदन आए। इसबीच हाईकोर्ट इलाहाबाद ने प्राइमरी स्कूलों में 72,825 शिक्षकों के भर्ती मामले की सुनवाई करते हुए बेसिक शिक्षा परिषद के अध्यापक सेवा नियमावली के 15वें संशोधन को रद्द करने का आदेश दे दिया।
इसके बाद बेसिक शिक्षा विभाग ने जूनियर हाईस्कूलों में भर्ती प्रक्रिया भी रोक दी। विज्ञान व गणित शिक्षक पद पर भर्ती के लिए आवेदन करने वालों ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया तो फैसला उनके पक्ष में आया। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय, इलाहाबाद ने हाईकोर्ट के आदेश के आधार पर ही भर्ती के संबंध में शासन से अनुमति मांगी है। हाईकोर्ट ने दो माह के अंदर भर्ती प्रक्रिया पूरी करने को कहा है।
विज्ञान-गणित शिक्षकों की भर्ती पर शासन से मांगा निर्देश
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
8:32 AM
Rating:
1 comment:
sarkar or adhekare dono makkar kise ka kam nhi krna chate
Post a Comment