चार दिन बाद भी वैबसाइट बेहाल : अब एससीईआरटी की वेबसाइट पर भी मेरिट
लखनऊ। प्रशिक्षु शिक्षकों के चयन के लिए मेरिट जारी हुए सोमवार को चार दिन बीत गए पर बेसिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट का हाल नहीं सुधरा। अभ्यर्थी मेरिट देखने के लिए परेशान रहे। अब एससीईआरटी की वेबसाइट पर भी मेरिट डाली जाएगी। मंगलवार शाम तक अभ्यर्थी एससीईआरटी की वेबसाइट पर अपनी मेरिट देख सकेंगे। वहीं सभी डायटों पर मेरिट का ब्यौरा एससीईआरटी मुहैया कराने जा रही है। एससीईआरटी के निदेशक सर्वेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि अब अभ्यर्थी संबंधित डायट को उपलब्ध कराई गई एक्सेल शीट पर ब्यौरे देख सकेंगे। एससीईआरटी की वेबसाइट पर भी इसे डाला जा रहा है।
खबर साभार : अमर उजाला
वेबसाइट न खुलने की शिकायतें सबसे ज्यादा
परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 72825 शिक्षकों की भर्ती के लिए ऑनलाइन किए गए अभ्यर्थियों के ब्योरे और अनंतिम मेरिट की गड़बड़ियों से परेशान अभ्यर्थी जिलों से लेकर लखनऊ तक चक्कर काट रहे हैं। सबसे बड़ी समस्या तो यह है कि ऑनलाइन की गई मेरिट जिस वेबसाइट पर डाली गई है, वह लाख जतन के बाद भी खुल नहीं रही है।
ऑनलाइन मेरिट की गड़बड़ियों से परेशान विभिन्न जिलों के अभ्यर्थी सोमवार को भी राजधानी स्थित राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के दफ्तर में पहुंचे। बलिया के राजीव राज और लखनऊ की दीपा पांडेय की शिकायत थी कि वे चार जुलाई से लगातार वेबसाइट खोलने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन उन्हें अब तक सफलता नहीं मिल पायी है। औरैया से आये विजय कुमार का कहना था कि उनकी बेटी श्वेता पांडेय ने 25 जिलों में आवेदन किया था लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद वेबसाइट नहीं खुल रही है। हरदोई से आए अनिल वर्मा के मुताबिक उन्होंने 20 जिलों में आवेदन किया था लेकिन वेबसाइट पर सिर्फ आठ जिले ही प्रदर्शित हो रहे हैं। बहराइच के अजय कुमार जायसवाल ने बताया कि उन्होंने 17 जिलों में आवेदन किया था लेकिन वेबसाइट पर सिर्फ पांच जिले दिखायी दे रहे हैं।
ऑनलाइन अनंतिम मेरिट में कई अभ्यर्थियों की श्रेणी गलत दिखायी गई है तो कई की जन्मतिथि। अभ्यर्थियों का यह भी सवाल था कि जिस जिले में आवेदन के साथ डिमांड ड्राफ्ट की मूल प्रति जमा की थी, यदि वही जिला वेबसाइट पर प्रदर्शित नहीं हो रहा है तो क्या दूसरे जिले जिनमें उन्होंने डिमांड ड्राफ्ट की फोटोप्रति लगायी है, क्या वह मान्य होगा।
बहरहाल एससीईआरटी के निदेशक सर्वेद्र विक्रम बहादुर सिंह ने सभी अभ्यर्थियों की समस्याओं को धैर्यपूर्वक सुना और समाधान सुझाया। अभ्यर्थियों को बताया कि वेबसाइट खुलने में आ रहीं दिक्कतों के मद्देनजर सभी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) को संबंधित जिले की मेरिट लिस्ट एक्सेल शीट पर भेजने की कवायद की जा रही है। अभ्यर्थी डायट में जाकर इस सूची को देखकर वस्तुस्थिति की जानकारी हासिल कर सकते हैं।1उधर, सचिव बेसिक शिक्षा हीरालाल गुप्ता का कहना था कि सर्वर डाउन होने के कारण नहीं बल्कि अभ्यर्थियों की भारी संख्या के चलते सर्वर धीमा पड़ जाने की वजह से वेबसाइट खुलने में दिक्कतें आ रही हैं। समस्या से निपटने के लिए नेशनल इन्फार्मेटिक्स सेंटर ने तीन अतिरिक्त सर्वर लगाए हैं।
ऑनलाइन अनंतिम मेरिट में कई अभ्यर्थियों की श्रेणी गलत दिखायी गई है तो कई की जन्मतिथि। अभ्यर्थियों का यह भी सवाल था कि जिस जिले में आवेदन के साथ डिमांड ड्राफ्ट की मूल प्रति जमा की थी, यदि वही जिला वेबसाइट पर प्रदर्शित नहीं हो रहा है तो क्या दूसरे जिले जिनमें उन्होंने डिमांड ड्राफ्ट की फोटोप्रति लगायी है, क्या वह मान्य होगा।
बहरहाल एससीईआरटी के निदेशक सर्वेद्र विक्रम बहादुर सिंह ने सभी अभ्यर्थियों की समस्याओं को धैर्यपूर्वक सुना और समाधान सुझाया। अभ्यर्थियों को बताया कि वेबसाइट खुलने में आ रहीं दिक्कतों के मद्देनजर सभी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) को संबंधित जिले की मेरिट लिस्ट एक्सेल शीट पर भेजने की कवायद की जा रही है। अभ्यर्थी डायट में जाकर इस सूची को देखकर वस्तुस्थिति की जानकारी हासिल कर सकते हैं।1उधर, सचिव बेसिक शिक्षा हीरालाल गुप्ता का कहना था कि सर्वर डाउन होने के कारण नहीं बल्कि अभ्यर्थियों की भारी संख्या के चलते सर्वर धीमा पड़ जाने की वजह से वेबसाइट खुलने में दिक्कतें आ रही हैं। समस्या से निपटने के लिए नेशनल इन्फार्मेटिक्स सेंटर ने तीन अतिरिक्त सर्वर लगाए हैं।
खबर साभार : दैनिक जागरण
चार दिन बाद भी वैबसाइट बेहाल : अब एससीईआरटी की वेबसाइट पर भी मेरिट
Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी
on
6:06 AM
Rating:
2 comments:
Dear Sir,
If NIC has shared the information through 3 servers then why they are not sharing the IP adressed of all 3 servers so that traffic could divided int all servers ..
If you have the IP address please share ..
Sir you can also uploaded the Database on Google ..?
Post a Comment