शिक्षक भर्ती में हाशिए पर एनटीटी
इलाहाबाद : दो साल की नर्सरी टीचर टेनिंग (एनटीटी) पूरी की। टीईटी 2011 की परीक्षा में भी 543वीं रैंक आई। दोनों में शानदार प्रदर्शन के बाद भी उसे नौकरी मिलना तो दूर टीईटी की काउंसिलिंग तक में बुलाया नहीं गया। इस पर न्यायालय में गुहार लगाई तो नियुक्ति का आदेश हुआ फिर भी एनटीटी को भर्ती में शामिल होने के काबिल ही नहीं माना जा रहा है। अब एनटीटी अभ्यर्थी और उनके अभिभावक न्याय मांग रहे हैं। एनटीटी कोर्स को राष्ट्रीय शिक्षा परिषद (एनसीटीई) से मान्यता मिली है और प्रदेश का इकलौता दाऊ दयाल महिला पीजी कॉलेज फीरोजाबाद उत्तर प्रदेश सरकार से संबद्ध है। वहां बीटीसी की तरह अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के बाद प्रवेश मिलता है।
खबर साभार : दैनिक जागरण
शिक्षक भर्ती में हाशिए पर एनटीटी
Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी
on
6:19 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment