बीटीसी में दाखिले की बदलेगी प्रक्रिया : डायट व कॉलेज ऑनलाइन आवेदन लेकर देंगे दाखिला
- डायट व कॉलेज अलग-अलग लेंगे ऑनलाइन आवेदन
- आवेदन के आधार पर कॉलेजवार मेरिट का होगा निर्धारण
- मेरिट बनाने में आरक्षण नियमों का होगा पूरा पालन
- सीट खाली रहने पर एससीईआरटी की नहीं होगी जवाबदेही
- सरकार से निर्धारित फीस से अधिक नहीं ले सकेंगे कॉलेज
लखनऊ।
राज्य सरकार दो वर्षीय कोर्स बीटीसी में दाखिले की प्रक्रिया बदलने जा रही
है। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) और निजी कॉलेज बीटीसी में
दाखिले के लिए कॉलेजवार ऑनलाइन आवेदन लेंगे। इसके आधार पर वे मेरिट जारी
करते हुए दाखिला देंगे। निजी कॉलेज प्रबंधन दाखिले में आरक्षण नियमों का
पालन करेगा व शासन से तय फीस ही लेंगे। सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता की
अध्यक्षता में सोमवार को हुई बैठक में सहमति बन गई है। राज्य शैक्षिक
अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) से इसका प्रस्ताव मांगते हुए
जल्द आदेश जारी करने की तैयारी है। नई व्यवस्था सत्र 2014-15 से ही लागू
करने की तैयारी है।
प्रदेश के प्राइमरी
स्कूलों में शिक्षक भर्ती की योग्यता स्नातक व बीटीसी है। इसलिए बीटीसी
करने वालों की मारामारी रहती है। मौजूदा समय बीटीसी की 45,200 सीटें हैं।
इसमें डायटों में 10,450 और 695 निजी बीटीसी कॉलेजों में 34,750 सीटें हैं।
नई व्यवस्था
•डायट व कॉलेज अलग-अलग लेंगे ऑनलाइन आवेदन
•आवेदन के आधार पर कॉलेजवार मेरिट का होगा निर्धारण
•मेरिट बनाने में आरक्षण नियमों का होगा पूरा पालन
•सीट खाली रहने पर एससीईआरटी की नहीं होगी जवाबदेही
•सरकार से निर्धारित फीस से अधिक नहीं ले सकेंगे कॉलेज
बदलाव की जरूरत
निजी
कॉलेजों को समय से छात्र न मिलने पर कॉलेज प्रबंधन हाईकोर्ट में मुकदमा
दाखिल कर देते हैं। इसके चलते एससीईआरटी बेवजह परेशानियों का सामना करना
पड़ता है और वह अपना मूल काम पाठ्यक्रमों का निर्धारण नहीं कर पता है।
इसलिए दाखिला प्रक्रिया बदलने पर सहमति बनी है। नई व्यवस्था से दाखिला देने
की सारी जिम्मेदारी कॉलेज प्रबंधन की होगी और सीट खाली रहने पर एससीईआरटी
की कोई जवाबदेही नहीं होगी।
41 हजार होगी फीस
निजी
बीटीसी कॉलेजों की फीस करीब 41 हजार रुपये सालाना तय करने पर सहमति लगभग
बन चुकी है। राज्य स्तरीय समिति के सुझाव पर शासन इस संबंध में शीघ्र ही
आदेश जारी करने वाला है। आदेश जारी होने के बाद निजी कॉलेज प्रबंधन तय फीस
ही ले सकेगा। अधिक फीस लेने की शिकायत पर संबंधित कॉलेज के खिलाफ कार्रवाई
की जाएगी। इसमें उसकी संबद्धता भी समाप्त की जा सकती है।
खबर साभार : अमर उजाला
दो वर्षीय बीटीसी पाठ्यक्रम में होने वाले दाखिले की प्रक्रिया में जल्द ही बदलाव होने वाला है। अब जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान एवं निजी बीटीसी कॉलेज अपने-अपने स्तर से आवेदन ले सकेंगे। उसके बाद आरक्षण के नियमों का पालन करते हुए मेरिट जारी करेंगे। मौजूदा समय में प्रदेश भर में डायट के अलावा 695 निजी बीटीसी कॉलेज संचालित हैं। इनमें 10,450 सीटें डायट एवं 34,700 सीटें निजी बीटीसी कॉलेजों की हैं। अभी तक इन सीटों पर प्रवेश के लिए राज्य स्तर पर ऑनलाइन आवेदन लिए जाते हैं। उसके बाद राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) मेरिट जारी करती है। यह प्रक्रिया साल भर तक चलती है, जिससे सत्र नियमित नहीं हो पाता है। लेकिन अब दाखिले की प्रक्रिया में बदलाव की तैयारी की जा रही है।
नए प्रक्रिया के मुताबिक डायट व निजी बीटीसी कॉलेज अपने-अपने स्तर से दाखिले के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन लेंगे। उसके बाद मेरिट जारी प्रक्रिया पूरी की जाएगी। लेकिन इन कॉलेजों को शासन द्वारा तय बीटीसी फीस ही लेनी होगी। इसमें किसी भी तरह की मनमानी नहीं चल सकेगी। सोमवार को सचिव बेसिक शिक्षा की अध्यक्षता में शासन में बैठक हुई जिसमें बीटीसी के दाखिले की प्रक्रिया में बदलाव पर सहमति बनी है। शासन ने इस संबंध में एससीईआरटी से प्रस्ताव मांगा है।
- बीटीसी के दाखिले की प्रक्रिया में होगा बदलाव
- उत्तर प्रदेश शासन ने एससीईआरटी से मांगा प्रस्ताव
- डायट व निजी बीटीसी कॉलेज अपने अपने स्तर से ले सकेंगे आवेदन
- अभी तक राज्य स्तर पर ऑनलाइन आवेदन लिए जाते
दो वर्षीय बीटीसी पाठ्यक्रम में होने वाले दाखिले की प्रक्रिया में जल्द ही बदलाव होने वाला है। अब जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान एवं निजी बीटीसी कॉलेज अपने-अपने स्तर से आवेदन ले सकेंगे। उसके बाद आरक्षण के नियमों का पालन करते हुए मेरिट जारी करेंगे। मौजूदा समय में प्रदेश भर में डायट के अलावा 695 निजी बीटीसी कॉलेज संचालित हैं। इनमें 10,450 सीटें डायट एवं 34,700 सीटें निजी बीटीसी कॉलेजों की हैं। अभी तक इन सीटों पर प्रवेश के लिए राज्य स्तर पर ऑनलाइन आवेदन लिए जाते हैं। उसके बाद राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) मेरिट जारी करती है। यह प्रक्रिया साल भर तक चलती है, जिससे सत्र नियमित नहीं हो पाता है। लेकिन अब दाखिले की प्रक्रिया में बदलाव की तैयारी की जा रही है।
नए प्रक्रिया के मुताबिक डायट व निजी बीटीसी कॉलेज अपने-अपने स्तर से दाखिले के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन लेंगे। उसके बाद मेरिट जारी प्रक्रिया पूरी की जाएगी। लेकिन इन कॉलेजों को शासन द्वारा तय बीटीसी फीस ही लेनी होगी। इसमें किसी भी तरह की मनमानी नहीं चल सकेगी। सोमवार को सचिव बेसिक शिक्षा की अध्यक्षता में शासन में बैठक हुई जिसमें बीटीसी के दाखिले की प्रक्रिया में बदलाव पर सहमति बनी है। शासन ने इस संबंध में एससीईआरटी से प्रस्ताव मांगा है।
बीटीसी में दाखिले की बदलेगी प्रक्रिया : डायट व कॉलेज ऑनलाइन आवेदन लेकर देंगे दाखिला
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
6:30 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment