बीएड कोर्स की फीस में वृद्धि, फीस संबंधी शासनादेश जारी
लखनऊ। सत्र 2015-16 में बीएड करने जा रहे अभ्यर्थियों को डिग्री के लिए न
केवल अब एक वर्ष के बजाय दो वर्ष का समय देना होगा, बल्कि फीस भी ज्यादा
चुकानी होगी। निजी महाविद्यालयों में प्रवेश पाने वाले अभ्यर्थियों को फीस
के तौर पर दो वर्ष में अब लगभग 81 हजार रुपए देने होंगे।
बीएड के एक वर्षीय कोर्स के लिए निजी महाविद्यालयों में प्रवेश पाने वाले अभ्यर्थियों के लिए सरकार ने सालाना 51250 रुपए फीस निर्धारित की थी। काउंसिलिंग के बाद कॉलेज आवंटित होते ही यह धनराशि अभ्यर्थियों को जमा करनी होती थी। इस बार भी पहले साल के लिए तो वही फीस रहेगी, लेकिन दूसरे साल में अभ्यर्थी को लगभग 30 हजार रुपए अतिरिक्त जमा करने होंगे। फीस संबंधी शासनादेश जारी कर दिया गया है।
बीएड के एक वर्षीय कोर्स के लिए निजी महाविद्यालयों में प्रवेश पाने वाले अभ्यर्थियों के लिए सरकार ने सालाना 51250 रुपए फीस निर्धारित की थी। काउंसिलिंग के बाद कॉलेज आवंटित होते ही यह धनराशि अभ्यर्थियों को जमा करनी होती थी। इस बार भी पहले साल के लिए तो वही फीस रहेगी, लेकिन दूसरे साल में अभ्यर्थी को लगभग 30 हजार रुपए अतिरिक्त जमा करने होंगे। फीस संबंधी शासनादेश जारी कर दिया गया है।
बीएड कोर्स की फीस में वृद्धि, फीस संबंधी शासनादेश जारी
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
8:13 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment