'बदलाव से स्वयं को जोड़ें शिक्षक’ : सीमैट में आयोजित शिक्षकों के सम्मान समारोह में प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा हीरालाल गुप्त ने कहा


इलाहाबाद : शिक्षक समाज की धुरी हैं। वह जैसी शिक्षा देंगे बच्चे उसी का अनुशरण करेंगे। बच्चों को अच्छी मिले, उसके लिए जरूरी है कि शिक्षक स्वयं को समाज में हो रहे बदलाव से जोड़ें। प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा हीरालाल गुप्त ने मंगलवार को सीमैट में आयोजित शिक्षकों के सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उक्त बातें कहीं। कहा कि परिषदीय विद्यालयों के प्रति लोगों की धारणा अभी नहीं बदली। इसके लिए काफी हद तक शिक्षकों की कार्यप्रणाली जिम्मेदार है।

अपर शिक्षा निदेशक बेसिक विनय पांडेय ने शासन की नीतियों पर प्रकाश डाला। राज्य शिक्षा संस्थान के प्राचार्य दिव्यकांत शुक्ल व सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव ने शिक्षा का स्तर सुधारने पर जोर दिया।
  • उत्कृष्ट कार्य करने वाले 44 शिक्षक हुए सम्मानित
इस दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले 40 शिक्षक- शिक्षिकाएं सम्मानित हुए। इसमें हर ब्लाक से दो-दो शिक्षक शामिल थे। संचालन डॉ. रंजना त्रिपाठी व संयोजक बेसिक शिक्षा अधिकारी राजकुमार ने आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम में सर्व शिक्षा अभियान के समन्वयक एपी मिश्र, खंड शिक्षाधिकारी नगर ज्योति शुक्ला आदि मौजूद रहे। सीमैट में आयोजित सम्मान समारोह में हर ब्लाक के शिक्षक सम्मानित हुए।

  • इन शिक्षकों को मिला सम्मान
इसमें कौड़िहार से कंचन सिंह व ममता कुशवाहा, होलागढ़ से सैयद इरादत हुसैन व स्वामी नाथ यादव, मऊआइमा की रंजना सरोज व हरीलाल पटेल, सोरांव की सरिता दूबे, श्वेता श्रीवास्तव व आशा देवी, बहरिया की मीना यादव व जीतलाल यादव, फूलपुर के मो. अनस सिद्दीकी व रेखा शर्मा, प्रतापपुर की बनमाला राठौर व रामलखन मौर्य, धनूपुर के जनार्दन सिंह व आनंद सिंह, हंडिया के विजय बहादुर यादव व कृष्णदेव कुशवाहा, सैदाबाद के शिवधारी लाल व शबा जीशान, बहादुरपुर नूरजहां खातून व भव्या वशिष्ठ, करछना की जया तिवारी व नीलम गुप्ता, चाका की आभा माथुर, अन्नपूर्णा कुशवाहा व मनप्रीत सोढ़ी, कौंधियारा के शैलेंद्र प्रताप सिंह व अनुराग जायसवाल, जसरा की ऊषा कुशवाहा व जीवनलाल त्रिपाठी, शंकरगढ़ की अनुराधा सिंह व डॉ. अनिल सिंह, मेजा के अजीत शुक्ल व सुधा जायसवाल, उरुवा की प्रतिभा अवस्थी व बृजेश शुक्ल, मांडा के रामनारायण शर्मा व संजय सिंह, कोरांव के इंद्रेश मिश्र व शैलेंद्र पांडेय, नगर क्षेत्र के मीनाक्षी मधुरा श्रीवास्तव व शबीहा खातून सम्मानित हुईं।

खबर साभार :  दैनिक जागरण

सम्मान देकर बढ़ाया शिक्षकों का हौसला

इलाहाबाद। बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों के शिक्षकों को गंभीरतापूर्वक अध्यापन के लिए सम्मानित किया गया। प्रमुख सचिव बेसिक एचएल गुप्ता ने सीमैट सभागार में 44 शिक्षक-शिक्षिकाओं को पुरस्कृत कर भविष्य में भी मनोयोग और निष्ठापूर्वक अध्यापन के लिए प्रेरित किया। 

इस दौरान निदेशक सीमैट और सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा, बीएसए राजकुमार, रंजना त्रिपाठी, अपर निदेशक बेसिक विनय पांडेय, सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव, दिब्यकान्त शुक्ल आदि थे।
खबर साभार :  हिन्दुस्तान

Enter Your E-MAIL for Free Updates :   
'बदलाव से स्वयं को जोड़ें शिक्षक’ : सीमैट में आयोजित शिक्षकों के सम्मान समारोह में प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा हीरालाल गुप्त ने कहा Reviewed by Brijesh Shrivastava on 6:45 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.