नियमित कार्यक्रम के अनुसार आज से खुलेंगे राजधानी के विद्यालय : जिलाधिकारी राजशेखर ने दिए निर्देश


लखनऊ (एसएनबी)। निकट भविष्य में भूकम्प के बारे में मौसम विभाग द्वारा कोई विशिष्ट सूचना न मिलने पर जिलाधिकारी राजशेखर ने बृहस्पतिवार से सभी विद्यालयों को नियमित कार्यक्रम के अनुसार खोले जाने की अनुमति दी है। उन्होंने सभी विद्यालयों को निर्देश दिए हैं कि विद्यालय खुलने के तत्काल बाद सबसे पहले बच्चों व स्टाफ को आपदा की स्थिति में संस्था से सुरक्षित बाहर निकलने की मॉकड्रिल करा ली जाए, ताकि वास्तविक आपदा आने पर लोग अनुशासित और प्रशिक्षित ढंग से बिना अफरा-तफरी किए भवनों से बाहर सुरक्षित स्थान पर पहुंच सकें। उन्होंने कहा कि सभी संस्थाओं को मॉकड्रिल की फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी कराकर जिला प्रशासन के व्हाट्सएप ग्रुप में अपलोड करना होगा तथा साथ ही अपने यहां उसका रिकार्ड रखना होगा। उन्होंने कहा कि जिन विद्यालयों ने अभी तक अपने यहां बनायी गयी आपदा प्रबंधन व सुरक्षित निकास की योजना तथा फस्र्टएड सुविधा की विस्तृत जानकारी नहीं दी है वे 16 मई तक अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को इसकी सूचना उपलब्ध करा दें। सुरक्षित निकास योजना को संस्थाएं दिवारों पर पेंट करा दें या होर्डिग/फ्लेक्स में प्रदर्शित कराएं। उन्होंने बताया कि आपदा प्रबंधन एक्ट-2005 के प्रावधानों के तहत लोकहित व सुरक्षा के उद्देश्य से जिला प्रबंध अथारिटी द्वारा यह सभी निर्देश जारी किए गये हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जिन संस्थाओं द्वारा आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत जारी निर्देशों का उल्लंघन किया जाएगा, उनके ऊपर एक्ट के तहत मुकदमा भी चलाया जा सकता है।
खबर साभार :सहारा

लखनऊ-राजधानी के सभी स्कूल कल से खुलेंगे,सभी स्कूलों को भूकंप पर मॉकड्रिल करनी होगी,शासन ने जिलाधिकारियों को स्वयं निर्णय लेने के दिए निर्देश

खबर साभार : ETV UP/UK

Enter Your E-MAIL for Free Updates :   
नियमित कार्यक्रम के अनुसार आज से खुलेंगे राजधानी के विद्यालय : जिलाधिकारी राजशेखर ने दिए निर्देश Reviewed by Brijesh Shrivastava on 6:37 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.