राज्यकर्मियों को जुलाई से मिलेगा 113 फीसदी डीए
इलाहाबाद। प्रदेश शासन ने जनवरी में ही कर्मचारियों को छह
फीसदी महंगाई भत्ता देने का एलान किया था। अब तक आदेश नहीं आया है। जुलाई
से कर्मचारियों को इसका लाभ मिल पाएगा। फिर हर कर्मचारी को 113 फीसदी डीए
मिलने लगेगा। कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति के संयोजक हनुमान प्रसाद
श्रीवास्तव का कहना है कि केन्द्र सरकार के कर्मचारियों को तो बढ़ा हुआ
महंगाई भत्ता मिल रहा है। राज्य कर्मचारियों को जून से इसका लाभ मिलने की
उम्मीद थी। लेकिन अब तक बजट की व्यवस्था ही नहीं हो पाई है। जुलाई तक हर
हाल में प्रदेश सरकार को डीए देना होगा। क्योंकि साल में दो बार जनवरी तथा
जुलाई में महंगाई के आधार के भत्ते में बढ़ोतरी की जाती है। अभी तो
कर्मचारियों को 107 फीसदी डीए मिल रहा है। दो महीने बाद इसमें छह फीसदी का
और इजाफा हो जाएगा। जनवरी से जून तक के महंगाई भत्ते का एरियर फंड में जमा
करा दिया जाएगा।
राज्यकर्मियों को जुलाई से मिलेगा 113 फीसदी डीए
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
7:35 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment