अध्यापक पुरस्कार-2014 के लिए साक्षात्कार एक जून से : बेसिक शिक्षा निदेशालय निशातगंज में सुबह 10 बजे से होगा साक्षात्कार
खबर साभार : हिन्दुस्तान
- अध्यापक पुरस्कार-2014 के लिए साक्षात्कार एक जून से : बेसिक शिक्षा निदेशालय निशातगंज में सुबह 10 बजे से होगा साक्षात्कार
इन बिंदुओं पर देना होगा प्रस्तुतीकरण:-
-एनसीएफ 2005 आईटीई एक्ट-2009, पिछले दो वर्षों का विद्यालय का शैक्षिक
परिणाम। कैरिकुलम ट्रांसेक्शन की विधियां। शिक्षण अधिगम सामग्री का विकास।
शिक्षण में नवाचार विधियों का प्रयोग (इनोवेटिव प्रैक्टिस)। विद्यार्थियों
के लिए आंकलन की प्रक्रिया (सीसीई)। किसी पत्रिका में कोई लेख लिखा हो।
सेवाकालीन प्रशिक्षण (इन सर्विस ट्रेनिंग) में भाग लिया हो। इनके अलावा
शिक्षण की गुणवत्ता के सुधार के लिए किया गया कोई भी कार्य।
इस क्रम में होगा आवेदकों का साक्षात्कार:-
इस क्रम में होगा आवेदकों का साक्षात्कार:-
- क्रमांक संख्या एक से 55 तक का साक्षात्कार एक जून को।
- क्रमांक संख्या 56 से 110 तक का साक्षात्कार दो जून को।
- क्रमांक संख्या 111 से 166 तक का साक्षात्कार तीन जून को।
अध्यापक पुरस्कार-2014 के लिए साक्षात्कार एक जून से : बेसिक शिक्षा निदेशालय निशातगंज में सुबह 10 बजे से होगा साक्षात्कार
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
7:53 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment