आज आ सकता है प्रशिक्षु परीक्षा का रिजल्ट, कुछ जिलों के आंतरिक मूल्यांकन के ना आने से लटक सकती है घोषणा

इलाहाबाद: टीईटी 2011 पास लगभग ग्यारह हजार प्रशिक्षु शिक्षकों की तैनाती अगले महीने तक हो जाने के आसार हैं। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने प्रशिक्षुओं के आंतरिक मूल्यांकन के नंबर मिलने के बाद 15 दिसंबर तक परिणाम जारी करने का आश्वासन दिया था। हालांकि शुक्रवार की देर शाम तक ही परिणाम जारी करने की तैयारी की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, 75 जिलों में से 6 जिलों के डायट से आंतरिक मूल्यांकन के नंबर आज मिल गए तो देर शाम तक परिणाम जारी कर दिया जाएगा। इन जिलों से नंबर अब तक नहीं भेजे गए हैं। 

सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव ने सात दिसंबर तक सभी जिलों के डायट से आंतरिक मूल्यांकन के नंबर मांगे थे। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद हुई परीक्षा का रिजल्ट तैयार है। लेकिन आंतरिक मूल्यांकन के नंबर न मिलने के कारण इसे जारी नहीं किया जा रहा था। सचिव ने बताया कि 6 जिलों के डायट से आंतरिक मूल्यांकन के नंबर अभी नहीं मिले हैं।

आज आ सकता है प्रशिक्षु परीक्षा का रिजल्ट, कुछ जिलों के आंतरिक मूल्यांकन के ना आने से लटक सकती है घोषणा Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी on 7:32 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.