समायोजन रद्द होने के हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ शिक्षामित्रों की एसएलपी पर आज होगी सुनवाई, पूरे दिन सुनवाई होने के आसार

  • शिक्षामित्र मामले में आज से सुनवाई शुरू

राज्य मुख्यालय। यूपी के पौने दो लाख शिक्षामित्रों समेत राज्य सरकार की निगाहें सुप्रीम कोर्ट पर है। सुप्रीम कोर्ट में कल से शिक्षामित्रों के मामले में 24 याचिकाओं पर सुनवाई शुरू होगी। 72,825 प्रशिक्षुा शिक्षक मामले में भी 7 दिसम्बर को सुनवाई होनी है। बेसिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव आशीष गोयल समेत विभाग के वरिष्ठ अधिकारी कल दिल्ली जा रहे हैं। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 12 सितम्बर को लगभग पौने दो लाख शिक्षामित्रों का समायोजन को अवैध ठहराते हुए रद्द कर दिया है। इसके खिलाफ राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट ने विशेष अनुज्ञा याचिका दायर की है। वहीं बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से भी एक याचिका दायर की गई है। इसके अलावा 20 से ज्यादा याचिकाएं शिक्षामित्रों के संगठन, शिक्षामित्रों ने दायर की है। संगठन की ओर से पी चिदम्बरम, अमित सिब्बल, पराग त्रिपाठी, रंगीता रोहतगी जैसे वकील किए गए हैं वहीं राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दुष्यंत दवे को खड़ा किया है। राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से यूपी की शैक्षिक परिदृश्य का हवाला देते हुए दया के आधार पर शिक्षामित्रों का समायोजन बहाल करने का अनुरोध किया है। वहीं शिक्षामित्रों ने यह आधार बनाया है कि शिक्षामित्रों को अप्रशिक्षित शिक्षक मानते हुए राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद ने भी प्रशिक्षण देने की अनुमति दी थी लिहाजा नियमों के मुताबिक इन्हें टीईटी से छूट दी जाए।

जनपदवार अपडेट हेतु जिला के नाम पर क्लिक करे!

अंबेडकरनगर अमरोहा अमेठी अलीगढ़ आगरा इटावा इलाहाबाद उन्नाव एटा औरैया कन्नौज कानपुर कानपुर देहात कासगंज कुशीनगर कौशांबी गाजियाबाद गाजीपुर गोण्डा गोरखपुर चंदौली चंदौसी चित्रकूट जालौन झांसी देवरिया पीलीभीत प्रतापगढ़ फतेहपुर फर्रुखाबाद फिरोजाबाद फैजाबाद बदायूं बरेली बलरामपुर बलिया बस्ती बहराइच बाँदा बागपत बाराबंकी बिजनौर बुलंदशहर भदोही मऊ मथुरा महाराजगंज महोबा मिर्जापुर मुजफ्फरनगर मुरादाबाद मेरठ मैनपुरी रामपुर रायबरेली लखनऊ लखीमपुर खीरी ललितपुर वाराणसी शामली शाहजहाँपुर श्रावस्ती संतकबीरनगर संभल सहारनपुर सिद्धार्थनगर सीतापुर सुल्तानपुर सोनभद्र हमीरपुर हरदोई हाथरस
खबर साभार : हिंदुस्तान

समायोजन रद होने के फैसले के खिलाफ शिक्षा मित्रों की एसएलपी पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। सूत्रों के अनुसार सोमवार को पूरे दिन सुनवाई चलेगी। ठोस दिशा तय न होने पर यह सुनवाई मंगलवार को भी चलेगी। शिक्षा मित्रों की ओर से पैरवी के लिए पी़ चिदंबरम, अमित सिब्बल आदि वकील किए गए हैं
समायोजन रद्द होने के हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ शिक्षामित्रों की एसएलपी पर आज होगी सुनवाई, पूरे दिन सुनवाई होने के आसार Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी on 7:23 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.