छह जून से 14 शहरों के 32 केंद्रों पर होगी बीएड काउंसिलिंग , बढ़ेंगी 20 हजार सीटें व जुड़ेंगे 70 कॉलेज

लखनऊ : यूपी में बीएड कोर्सेज में दाखिले के लिए काउंसिलिंग छह जून से शुरू होगी। इसके लिए 14 शहरों में 32 काउंसिलिंग केंद्र बनाये गए हैं। इस बार बीएड में करीब सात हजार सीटें बढ़ेंगी और लगभग 70 से अधिक नए कॉलेज जुड़ेंगे। फिलहाल, काउंसिलिंग की तैयारी तेज हो गई है। मगर, अब भी कुछ विश्वविद्यालयों ने अपने संबद्ध कॉलेजों व सीटों का ब्यौरा नहीं भेजा है।
बीएड के राज्य समन्वयक प्रो. वाईके शर्मा ने बताया कि सभी राज्य विश्वविद्यालयों से बीएड कॉलेजों व सीटों का ब्यौरा तेजी से देने के निर्देश दिए गए हैं। इसके बावजूद अभी तक डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा, डॉ. राम मनोहर लोहिया विश्वविद्यालय फैजाबाद, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ और वीर बहादुर सिंह पूर्वाचल विश्वविद्यालय जौनपुर द्वारा दाखिले से संबंधित पूरी जानकारी नहीं भेजी गई है। इस बार बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा में 2.63 लाख अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं।
जिन 14 शहरों में काउंसिलिंग होगी उनमें लखनऊ, आगरा, अलीगढ़, आजमगढ़, जौनपुर, झांसी, मेरठ, गाजियाबाद, कानपुर, वाराणसी, इलाहाबाद, फैजाबाद, बरेली व गोरखपुर शामिल हैं।
उर्दू, अरबी-फारसी विवि में भी बीएड की होगी पढ़ाई :
लखनऊ में स्थित ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती उर्दू, अरबी-फारसी विश्वविद्यालय में भी इस सत्र से बीएड की पढ़ाई शुरू होगी। बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के राज्य समन्वयक प्रो.वाइके शर्मा ने बताया कि इस विश्वविद्यालय को भी सूची में शामिल कर लिया गया है।
छह जून से 14 शहरों के 32 केंद्रों पर होगी बीएड काउंसिलिंग , बढ़ेंगी 20 हजार सीटें व जुड़ेंगे 70 कॉलेज Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी on 6:48 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.