15 हजार शिक्षक भर्ती में एक मौका, होगी दोबारा काउंसलिंग, 21 जून को भी प्रथम वरीयता वाले अभ्यर्थियों की होगी काउंसिलिंग, अन्य जिलों के अभ्यर्थियों को मिलेगा 24 जून को मौका, 28 जून को नियुक्तिपत्र होंगे जारी

इलाहाबाद : प्राथमिक स्कूलों में 15 हजार शिक्षक भर्ती में अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग का एक और मौका दिया गया है। अब 21 जून को भी उसी जिले में प्रशिक्षण प्राप्त व प्रथम वरीयता वाले अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होगी, अन्य जिलों के अभ्यर्थियों को 24 जून को मौका दिया जाएगा। मेरिट में आने वाले अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र अब 28 जून को बांटे जाएंगे।
बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक विद्यालयों में 15 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती होनी है। इसकी प्रक्रिया डेढ़ बरस से चल रही है, लेकिन वह पूरी होने का नाम नहीं ले रही है। छह जून को परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने काउंसिलिंग से लेकर नियुक्ति पत्र बांटने का कार्यक्रम घोषित किया था, लेकिन जिलों में बेसिक शिक्षा अधिकारियों ने उस पर पानी फेर दिया। कटऑफ जारी करने में तमाम गड़बड़ियां सामने आने के बाद पहले 17 जून को दोबारा काउंसिलिंग का आदेश हुआ। अब शासन ने भर्ती प्रक्रिया में फिर बदलाव कर दिया है। 21 जून को भी प्रथम वरीयता वाले अभ्यर्थी काउंसिलिंग कराएंगे और 22 जून की शाम तक बीएसए निर्धारित पदों के सापेक्ष भरे गए एवं रिक्त पदों की सूचना जिले की एनआइसी की वेबसाइट पर अपलोड करेंगे। नए निर्देश में कहा गया कि जिलों में पद रिक्त होने पर 24 जून को दूसरी काउंसिलिंग होगी और इसमें अन्य जिलों के अभ्यर्थियों को मौका मिलेगा। वहीं नियुक्ति पत्र अब 28 जून को एक साथ प्रदेश भर में वितरित होंगे।


15 हजार शिक्षक भर्ती में एक मौका, होगी दोबारा काउंसलिंग, 21 जून को भी प्रथम वरीयता वाले अभ्यर्थियों की होगी काउंसिलिंग, अन्य जिलों के अभ्यर्थियों को मिलेगा 24 जून को मौका, 28 जून को नियुक्तिपत्र होंगे जारी Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी on 7:01 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.