पूर्व शैक्षिक सत्र में तैयार मॉडल स्कूलों में चुने जाएंगे श्रेष्ठ शिक्षक, चयनित अध्यापक शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाने को देंगे टिप्स
इलाहाबाद : पूर्व शैक्षिक सत्र में तैयार किए गए मॉडल स्कूलों में श्रेष्ठ शिक्षक चुने जाएंगे। चुने गए शिक्षक अन्य स्कूलों में भ्रमण कर शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाने के टिप्स देंगे।
दरअसल, पूर्व शैक्षिक सत्र में 20 ब्लाक के पचास स्कूलों को मॉडल के रूप में तैयार कराया गया था। अभियान चलाकर इन स्कूलों में छात्र-छात्रओं की संख्या बढ़ाने पर फोकस था। इसके साथ ही अंग्रेजी, गणित व विज्ञान विषय पर विशेष ध्यान दिया गया था। शिक्षा विभाग की मंशा के अनुरूप शिक्षकों ने काफी हद तक शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने में सहयोग किया था।
शासन ने निर्देश दिए थे कि इन चयनित मॉडल स्कूलों में शिक्षकों की प्रगति रिपोर्ट के आधार पर श्रेष्ठ शिक्षक चुना जाए। खंड शिक्षा अधिकारियों ने मॉडल स्कूलों का कई बार निरीक्षण करने के बाद शैक्षिक गुणवत्ता बेहतर पाए जाने की रिपोर्ट बीएसए कार्यालय में जमा कराई थी। साथ ही वहां पर तैनात विज्ञान, गणित व अंग्रेजी के शिक्षकों की प्रगति आख्या भी दी थी। निरीक्षण के दौरान बीईओ ने संबंधित शिक्षक द्वारा विद्यार्थियों को पढ़ाए गए विषय के बारे में पड़ताल की थी। अफसरों को उक्त विषय की प्रगति ठीक मिली थी। इसी आधार पर श्रेष्ठ शिक्षक चुने जाएंगे।
बेसिक शिक्षा अधिकारी जयकरन यादव ने बताया कि अच्छा कार्य करने वाले शिक्षकों का सम्मान होगा। साथ ही उनके पढ़ाने के तौर तरीके से अन्य शिक्षकों को भी अवगत कराया जाएगा। जुलाई के अंतिम सप्ताह तक श्रेष्ठ शिक्षक चुन लिए जाएंगे।
No comments:
Post a Comment