एनसीईआरटी के सिलेबस में साफ-सफाई(स्वच्छ भारत) और बेहतर स्वास्थ्य को भी किया जाएगा शामिल
लखनऊ: एनसीईआरटी के सिलेबस में साफ-सफाई(स्वच्छ भारत) और बेहतर स्वास्थ्य को भी शामिल किया जाएगा। इसके लिए केजीएमयू से सुझाव लिए जाएंगे। यह बात केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति इरानी ने स्कूली शिक्षा पर केजीएमयू वीसी प्रो. रविकांत के प्रजेंटेशन के बाद कही। प्रजेंटेशन से प्रभावित स्मृति इरानी ने कहा कि वह एनसीईआरटी की बैठक में वीसी को बुलाएंगी।
असोसिएशन फॉर रिसर्च प्रफेशनल्स एंड एलुमनी असोसिसशन ऑफ केजीएमयू की ओर से 'कंट्रीब्यूशन ऑफ डॉक्टर्स फॉर सोशल वेल्फेयर' विषय पर कन्वेंशन सेंटर में आयोजित लेक्चर के दौरान स्मृति इरानी ने कहा कि प्रो. रविकांत का प्रजेंटेशन बहुत अच्छा था। मानव संसाधन मंत्रालय में जब से हूं, तब से ऐसा प्रजेंटेशन कम ही देखने को मिला है। खास तौर से स्वच्छ भारत और बच्चों के अंदर शुरुआत से ही संस्कार की जो बात कही गई है, वह बहुत जरूरी है। यदि किसी को 20 साल की उम्र के बाद कहा जाए कि यहां मत थूको तो वह नहीं सीखेगा। बचपन से ही सिखाया जाए तो वे जल्दी सीख जाएंगे। इससे पहले केजीएमयू वीसी प्रो. रविकांत ने प्री-प्राइमरी से लेकर मेडिकल तक की पढ़ाई पर अपना प्रजेंटेशन दिया।
ऑल टीचर्स इम्प्लॉइज वेल्फेयर असोसिएशन (अटेवा) ने भी स्मृति को ज्ञापन देकर पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने की मांग की।
No comments:
Post a Comment