बीटीसी में बढ़ेंगी 19,600 सीटें, बेसिक शिक्षा मंत्री 9 जुलाई को 392 निजी बीटीसी कॉलेजों को देंगे संबद्धता प्रमाणपत्र
बीटीसी 2015 सत्र में 19,600 सीटें बढ़ेंगी। बेसिक शिक्षा मंत्री अहमद हसन 9 जुलाई को 392 निजी बीटीसी कॉलेजों को संबद्धता प्रमाणपत्र वितरित करेंगे। फिलहाल प्रदेश में 1034 प्राइवेट बीटीसी कॉलेज हैं जिनकी 51700 सीटों पर प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन लिया जा रहा है। 392 और कॉलेज जुड़ने के बाद इनकी संख्या 1426 हो जाएगी। प्रत्येक कॉलेज में 50 सीट के हिसाब से सीटों की कुल संख्या 71300 हो जाएगी
बीटीसी में बढ़ेंगी 19,600 सीटें, बेसिक शिक्षा मंत्री 9 जुलाई को 392 निजी बीटीसी कॉलेजों को देंगे संबद्धता प्रमाणपत्र
Reviewed by ★★
on
6:54 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment