शिक्षामित्रों के मामले में सुनवाई 24 अगस्त तक के लिए टली, सुप्रीम कोर्ट का शिक्षामित्रों के खिलाफ कड़ा रुख, अब अंतिम फैसला ही होगा मामले का


नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश में शिक्षामित्रों के समायोजन और प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती मामले की सुनवाई 24 अगस्त तक के लिए टल गई है। बुधवार को पक्षकारों द्वारा सुनवाई कर रही पीठ के एक न्यायाधीश जस्टिस आरएफ नारिमन के सुनवाई करने पर आपत्ति उठाए जाने के बाद कोर्ट ने मामले को किसी और पीठ के समक्ष लगाए जाने का निर्देश देते हुए सुनवाई टाल दी।
बुधवार को यह मामला न्यायमूर्ति दीपक मिश्र व न्यायमूर्ति आरएफ नारिमन की पीठ के समक्ष लगा था। मालूम हो कि जस्टिस नारिमन वरिष्ठ वकील और पूर्व सालिसीटर जनरल रह चुके हैं और उनकी सीधे सुप्रीमकोर्ट न्यायाधीश पद पर नियुक्ति हुई थी। पक्षकारों की ओर से आपत्ति जताए जाने के बाद न्यायमूर्ति दीपक मिश्र ने नई पीठ के गठन के लिए मामले की सुनवाई 24 अगस्त तक टाल दी।


शिक्षामित्रों के मामले में सुनवाई 24 अगस्त तक के लिए टली, सुप्रीम कोर्ट का शिक्षामित्रों के खिलाफ कड़ा रुख, अब अंतिम फैसला ही होगा मामले का Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी on 6:17 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.