सर्व शिक्षा अभियान के तहत चालू वित्तीय वर्ष के लिए स्वीकृत कार्ययोजना के अंतर्गत परिषदीय स्कूलों में बनेंगे 714 क्लासरूम, 1256 शौचालय


सर्व शिक्षा अभियान के तहत चालू वित्तीय वर्ष के लिए स्वीकृत कार्ययोजना के अंतर्गत परिषदीय स्कूलों में 714 अतिरिक्त क्लासरूम बनाने के लिए 26.56 करोड़ रुपये की धनराशि जारी की गई है। वहीं 697 स्कूलों में बालकों के शौचालय निर्माण के लिए 4.87 करोड़ रुपये, 559 विद्यालयों में बालिकाओं के शौचालय बनाने के लिए 3.91 करोड़ रुपये की रकम भेजी गई है।

जारी की गई धनराशि संबंधित स्कूल की विद्यालय प्रबंध समिति के खाते में जारी की जाएगी। निर्माण कार्य विद्यालय प्रबंध समिति के माध्यम से कराया जाएगा। शौचालयों में पानी की व्यवस्था और हाथ धोने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गए हैं। चालू वित्तीय वर्ष में उप्र के लिए 19100 करोड़ रुपये की कार्ययोजना मंजूर की है।

सर्व शिक्षा अभियान के तहत चालू वित्तीय वर्ष के लिए स्वीकृत कार्ययोजना के अंतर्गत परिषदीय स्कूलों में बनेंगे 714 क्लासरूम, 1256 शौचालय Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी on 7:58 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.