अब आडियो लेक्चर के जरिए प्राइमरी स्कूलों में दी जाएगी शिक्षा : मुख्यमंत्री अखिलेश ने दी जानकारी, बेहतर व अच्छे शिक्षकों के टय़ूटोरियल को रिकार्ड कर होगी व्यवस्था
🔔 अब आडियो लेक्चर के जरिए प्राइमरी स्कूलों में दी जाएगी शिक्षा : मुख्यमंत्री अखिलेश ने दी जानकारी, बेहतर व अच्छे शिक्षकों के टय़ूटोरियल को रिकार्ड कर होगी व्यवस्था
मुख्यमंत्री प्राइमरी स्कूलों के बच्चों को बेहतर व गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने के दिशा में बड़ा कदम उठाने की तैयारी में हैं। उन्होंने कहा प्राइमरी के अच्छे शिक्षकों के लेक्चर का आडियो तैयार कर उसे गांवों के स्कूलों में बच्चों को सुनाकर शिक्षा दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने यह बात शनिवार को यहां अपने सरकारी आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कही।
उन्होंने कहा उनकी सरकार गुणवत्ता बढ़ाने के लिए कार्य कर रही है। इसमें तकनीक की मदद ली जाएगी। इसके तहत प्राइमरी स्कूल के बेहतर व अच्छे शिक्षकों के टय़ूटोरियल को रिकार्ड कर लें। टीचर के लेक्चर को रिकार्ड कर लें। उन्होंने कहा इस दिशा में काम करने को कहा जा चुका है। अधिकारी कार्य कर रहे हैं।
अच्छे टीचरों के लेक्चर के आडियो रिकार्ड से गांव के स्कूलों में बच्चों को कैसे पढ़ाया जा सकता है। बच्चों को कैसे लाभ मिले। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने संस्कृत के संरक्षण और प्रचार-प्रसार के लिए आये सुझावों पर सरकार द्वारा कार्य करने की भी बात कही।
No comments:
Post a Comment