20 अगस्त तक होगा हाउस होल्ड सर्वे, इस बार बाल श्रम के रूप में काम करने वाले बच्चों का भी होगा सर्वे
लखनऊ (एसएनबी)। प्रदेश में स्कूलों से दूर (आउट आफ स्कूल) बच्चों का हाउस होल्ड सव्रे इस बार पहली से 20 अगस्त के बीच होगा। राज्य परियोजना कार्यालय ने इसके लिए सभी मण्डलीय सहायक निदेशकों को पत्र जारी किया है और इसके बाद सभी एडी बेसिक ने अपने मण्डल के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पहली से ही हाउस होल्ड सर्वे कराने का आदेश जारी कर दिया है। हाउस होल्ड सव्रे में इस बार बाल श्रम के रूप में काम करने वाले बच्चों का भी सर्वे होगा, जो 0-14 वर्ष के बीच के होंगे। उन्हें कामकाजी बच्चों की श्रेणी में रखा जाएगा और इसके लिए जिलों में उपश्रमायुक्त कार्यालय से समन्वय करने को भी कहा गया है, ताकि कोई भी बच्चा स्कूल जाने से वंचित न रह जाए।
आदेश देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
20 अगस्त तक होगा हाउस होल्ड सर्वे, इस बार बाल श्रम के रूप में काम करने वाले बच्चों का भी होगा सर्वे
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
6:00 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment