बीटीसी 2013 द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर व सेवारत उर्दू (मृतक आश्रित) की परीक्षा का कार्यक्रम हुआ जारी, परीक्षाएं आठ अगस्त से
इलाहाबाद : बीटीसी 2013 व सेवारत उर्दू (मृतक आश्रित) बीटीसी परीक्षा वर्ष 2016 का परीक्षा कार्यक्रम जारी हो गया है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर के इम्तिहान का कार्यक्रम एक साथ जारी किया गया है। परीक्षाओं की शुरुआत आठ अगस्त से हो रही है। सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया परीक्षाएं तय कार्यक्रम के मुताबिक ही होंगी।
द्वितीय सेमेस्टर
आठ अगस्त - प्रथम प्रश्नपत्र - वर्तमान भारतीय समाज एवं प्रारंभिक शिक्षा (10 से 12 बजे), द्वितीय प्रश्नपत्र - प्रारंभिक शिक्षा के नवीन प्रयास (2 से 4 बजे), नौ अगस्त - तृतीय प्रश्नपत्र - विज्ञान (10 से 11 बजे), चतुर्थ प्रश्नपत्र - गणित (12 से 1 बजे), पंचम प्रश्नपत्र - सामाजिक अध्ययन (2 से 4 बजे), 10 अगस्त - षष्टम प्रश्नपत्र - हंिदूी (10 से 11 बजे), सप्तम प्रश्नपत्र - अंग्रेजी (12.30 से 1:30 बजे)।
आठ अगस्त - प्रथम प्रश्नपत्र - वर्तमान भारतीय समाज एवं प्रारंभिक शिक्षा (10 से 12 बजे), द्वितीय प्रश्नपत्र - प्रारंभिक शिक्षा के नवीन प्रयास (2 से 4 बजे), नौ अगस्त - तृतीय प्रश्नपत्र - विज्ञान (10 से 11 बजे), चतुर्थ प्रश्नपत्र - गणित (12 से 1 बजे), पंचम प्रश्नपत्र - सामाजिक अध्ययन (2 से 4 बजे), 10 अगस्त - षष्टम प्रश्नपत्र - हंिदूी (10 से 11 बजे), सप्तम प्रश्नपत्र - अंग्रेजी (12.30 से 1:30 बजे)।
तृतीय सेमेस्टर
11 अगस्त - प्रथम प्रश्नपत्र - शैक्षिक मूल्यांकन, क्रियात्मक शोध (10 से 12 बजे), द्वितीय प्रश्नपत्र - समावेशी शिक्षा (2 से 4 बजे), 12 अगस्त - तृतीय प्रश्नपत्र - विज्ञान (10 से 11 बजे), चतुर्थ प्रश्नपत्र - गणित (12.30 से 1.30 बजे), पंचम प्रश्नपत्र - सामाजिक अध्ययन (3 से 5 बजे), 13 अगस्त - षष्ट्म प्रश्नपत्र - हंिदूी (10 से 11 बजे), सप्तम प्रश्नपत्र - संस्कृत/उर्दू (12.30 से 1:30 बजे), अष्टम प्रश्नपत्र - कंप्यूटर (3 से 4 बजे)।
11 अगस्त - प्रथम प्रश्नपत्र - शैक्षिक मूल्यांकन, क्रियात्मक शोध (10 से 12 बजे), द्वितीय प्रश्नपत्र - समावेशी शिक्षा (2 से 4 बजे), 12 अगस्त - तृतीय प्रश्नपत्र - विज्ञान (10 से 11 बजे), चतुर्थ प्रश्नपत्र - गणित (12.30 से 1.30 बजे), पंचम प्रश्नपत्र - सामाजिक अध्ययन (3 से 5 बजे), 13 अगस्त - षष्ट्म प्रश्नपत्र - हंिदूी (10 से 11 बजे), सप्तम प्रश्नपत्र - संस्कृत/उर्दू (12.30 से 1:30 बजे), अष्टम प्रश्नपत्र - कंप्यूटर (3 से 4 बजे)।
चतुर्थ सेमेस्टर
16 अगस्त - प्रथम प्रश्नपत्र - आरंभिक स्तर पर भाषा एवं गणित के पठन-लेखन क्षमता का विकास (10 से 12 बजे), द्वितीय प्रश्नपत्र - शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशासन (2 से 4 बजे), 17 अगस्त - तृतीय प्रश्नपत्र - विज्ञान (10 से 11 बजे), चतुर्थ प्रश्नपत्र - गणित (12.30 से 1.30 बजे), पंचम प्रश्नपत्र - सामाजिक अध्ययन (3 से 5 बजे), 19 अगस्त - षष्ट्म प्रश्नपत्र - हंिदूी (10 से 11 बजे), सप्तम प्रश्नपत्र - अंग्रेजी (12.30 से 1:30 बजे), अष्टम प्रश्नपत्र - शांति शिक्षा एवं सतत विकास (3 से 4 बजे)।
16 अगस्त - प्रथम प्रश्नपत्र - आरंभिक स्तर पर भाषा एवं गणित के पठन-लेखन क्षमता का विकास (10 से 12 बजे), द्वितीय प्रश्नपत्र - शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशासन (2 से 4 बजे), 17 अगस्त - तृतीय प्रश्नपत्र - विज्ञान (10 से 11 बजे), चतुर्थ प्रश्नपत्र - गणित (12.30 से 1.30 बजे), पंचम प्रश्नपत्र - सामाजिक अध्ययन (3 से 5 बजे), 19 अगस्त - षष्ट्म प्रश्नपत्र - हंिदूी (10 से 11 बजे), सप्तम प्रश्नपत्र - अंग्रेजी (12.30 से 1:30 बजे), अष्टम प्रश्नपत्र - शांति शिक्षा एवं सतत विकास (3 से 4 बजे)।
बीटीसी 2013 द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर व सेवारत उर्दू (मृतक आश्रित) की परीक्षा का कार्यक्रम हुआ जारी, परीक्षाएं आठ अगस्त से
Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी
on
6:39 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment