काउंसिलिंग के बाद अब अंतर्जनपदीय तबादले के आदेश का इंतजार, सबसे अधिक आवेदन 1200 सीतापुर जिले से
इलाहाबाद : परिषदीय शिक्षक अंतर जिला तबादले के लिए काउंसिलिंग प्रक्रिया पूरी चुके हैं। स्थानांतरण का दूसरा चरण पूरा होते ही अब सभी को फाइनल आदेश का इंतजार है। बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों के अंतर जिला तबादला को पहले ऑनलाइन आवेदन लिए गए और अब उनकी काउंसिलिंग कराई गई।
तबादले के लिए सबसे अधिक आवेदन 1200 सीतापुर जिले से हुए हैं। इसके बाद सिद्धार्थनगर से 725, बलरामपुर से 711, हरदोई से 701, अमेठी से 700, कुशीनगर से 645, महराजगंज से 530, गोंडा से 490, फतेहपुर से 432, बाराबंकी से 370, रामपुर से 350, संतकबीर नगर से 337, अमरोहा से 333 हुए हैं, वहीं लखनऊ से महज 12, झांसी से 93 एवं बरेली से 149 शिक्षकों ने तबादला मांगा है। जिन जिलों से बड़ी संख्या में शिक्षकों ने आवेदन किया है, यदि वहां में जाने के लिए अन्य जिलों से आवेदन कम हुए हैं तो तमाम शिक्षकों का तबादला फंस सकता है।
No comments:
Post a Comment