शिक्षा का बड़ा प्लेटफॉर्म ‘स्वयं’ शुरू करने की तैयारी, स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर सकते हैं लांच
नई
दिल्ली, प्रेट्र : केंद्र सरकार ऑनलाइन शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक
अभियान शुरू करने की तैयारी में है। मानव संसाधन विकास मंत्रलय (एचआरडी)
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश भर में मैसिव ओपन ऑनलाइन कोर्सेज (एमओओसी)
प्लेटफॉर्म ‘स्वयं’ शुरू करने की तैयारी में है। माइक्रोसॉफ्ट इस योजना का
तकनीकी सहयोगी होगा।
‘स्वयं’ प्लेटफॉर्म पर दो हजार से ज्यादा पाठ्यक्रम उपलब्ध होंगे। इससे देश भर के तकरीबन तीन करोड़ छात्रों के लाभान्वित होने की उम्मीद जताई गई है। इसे लांच करने की तैयारी जोरशोर से चल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 15 अगस्त को विशेष समारोह में इसका उद्घाटन करने की संभावना है। मंत्रलय को ‘स्वयं’ से भारत की शिक्षा प्रणाली में क्रांतिकारी बदलाव आने की उम्मीद है। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से स्कूल के अलावा स्नातक और पीजी के छात्र भी लाभान्वित होंगे। छात्र विभिन्न विषयों के बेहतरीन शिक्षकों की सामग्रियों का इस्तेमाल कर सकेंगे।
इस नेटवर्क की क्षमता एक बार में दस लाख लोगों की होगी। देश के किसी भी हिस्से में रहने वाले छात्र किसी भी वक्त इसका इस्तेमाल कर सकेंगे। केंद्र सरकार इस योजना के जरिये स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को उच्च गुणवत्ता वला ई-कंटेंट मुफ्त में उपलब्ध कराया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि अस्तित्व में आने के बाद 2.5 लाख घंटे से ज्यादा की क्षमता वाला एमओओसी दुनिया का सबसे बड़ा इंटरएक्टिव ई-लर्निग संसाधन बन जाएगा। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने इसे अधिसूचित भी कर दिया है।
‘स्वयं’ प्लेटफॉर्म से अर्जित क्रेडिट को संबंधित शिक्षण संस्थानों के अकादमिक रिकॉर्ड से जोड़ दिया जाएगा। इस प्लेटफॉर्म से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की खाई को पाटने में मदद मिलेगी। शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाने में भी मदद मिलेगी।
‘स्वयं’ प्लेटफॉर्म पर दो हजार से ज्यादा पाठ्यक्रम उपलब्ध होंगे। इससे देश भर के तकरीबन तीन करोड़ छात्रों के लाभान्वित होने की उम्मीद जताई गई है। इसे लांच करने की तैयारी जोरशोर से चल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 15 अगस्त को विशेष समारोह में इसका उद्घाटन करने की संभावना है। मंत्रलय को ‘स्वयं’ से भारत की शिक्षा प्रणाली में क्रांतिकारी बदलाव आने की उम्मीद है। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से स्कूल के अलावा स्नातक और पीजी के छात्र भी लाभान्वित होंगे। छात्र विभिन्न विषयों के बेहतरीन शिक्षकों की सामग्रियों का इस्तेमाल कर सकेंगे।
इस नेटवर्क की क्षमता एक बार में दस लाख लोगों की होगी। देश के किसी भी हिस्से में रहने वाले छात्र किसी भी वक्त इसका इस्तेमाल कर सकेंगे। केंद्र सरकार इस योजना के जरिये स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को उच्च गुणवत्ता वला ई-कंटेंट मुफ्त में उपलब्ध कराया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि अस्तित्व में आने के बाद 2.5 लाख घंटे से ज्यादा की क्षमता वाला एमओओसी दुनिया का सबसे बड़ा इंटरएक्टिव ई-लर्निग संसाधन बन जाएगा। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने इसे अधिसूचित भी कर दिया है।
‘स्वयं’ प्लेटफॉर्म से अर्जित क्रेडिट को संबंधित शिक्षण संस्थानों के अकादमिक रिकॉर्ड से जोड़ दिया जाएगा। इस प्लेटफॉर्म से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की खाई को पाटने में मदद मिलेगी। शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाने में भी मदद मिलेगी।
शिक्षा का बड़ा प्लेटफॉर्म ‘स्वयं’ शुरू करने की तैयारी, स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर सकते हैं लांच
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
6:06 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment