16448 शिक्षक भर्ती में फर्जी आवेदन, अभ्यर्थियों ने सचिव बेसिक कार्यालय में दिया ज्ञापन
आगरा, जौनपुर, आजमगढ़ सहित एक दर्जन जिलों से किये गये बड़ी संख्या में आवेदन
इलाहाबाद। परिषदीय विद्यालयों में 16448 शिक्षकों की भर्ती से पहले बड़ा फर्जीवाडा सामने आया है कि एक ही अभ्यर्थी ने नाम बदलकर आनलाइन कई आवेदन कर दिया है लेकिन उसने मोबाइल नंबर सहित अन्य जानकारियां एक ही दिया है।इतना ही नहंी टीईटी-2013 में पास होने के बाद क्रमांक एवं अन्य विवरण के स्थान पर कुछ भी उल्लेख नहंी किया है।इस मामले की जानकारी बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने सचिव बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय में देते हुए ऐसे आवेदकों के खिलाफ जांच कराकर सख्त कार्रवाई की मांग किया है जिससे कि भर्ती के पहले होने वाली गड़बड़ी को रोका जा सके।बड़ी संख्या में अभ्यर्थीसचिव बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय शुक्रवार को पहुंचे।उन्होंने सहायक सचिव अशोक कुमार को ज्ञापन सौपा।इसमें उल्लेख किया गया है कि आगरा, जौनपुर, आजमगढ, कानपुर नगर, लखनऊ, बरेली,बलिया, मथुरा सहित दो दर्जन जिलों से बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने आनलाइन आवेदन किया है लेकिन उनके नाम अलग है । आवेदन के दौरान अन्य विवरण एक है।यहां तक मोबाइल नंबर भी एक ही है।टीईटी-2013 का सार्टिफिकेट सभी को मिल चुका हैलेकिन उसके बाद भी पूरा विवरण नहीं भरा गया है।ऐसे में इन आवेदन पत्रों की जांच करके संबंधित के खिलाफसख्त कार्रवाईकी मांग किया है।सहायक सचिव अशोक कुमार ने बताया कि मामले को सचिव के संज्ञान में लाया जायेगा और जरुरी कार्रवाई होगी।
16448 शिक्षक भर्ती में फर्जी आवेदन, अभ्यर्थियों ने सचिव बेसिक कार्यालय में दिया ज्ञापन
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
7:00 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment