उत्तर प्रदेश राज्य अध्यापक पुरस्कार वर्ष 2015 के लिए संस्तुत अध्यापकों की सूची जारी, 17 अध्यापकों को मिला पुरस्कार

उत्तर प्रदेश राज्य अध्यापक पुरस्कार वर्ष 2015 के लिए संस्तुत अध्यापकों की सूची जारी, 17 अध्यापकों को मिला पुरस्कार। 

शिक्षक दिवस पर वर्ष 2015 के लिए प्रदेश के 17 शिक्षकों को राज्य अध्यापक पुरस्कार से नवाजा जाएगा। इन शिक्षकों को पांच सितंबर को राजधानी के गन्ना संस्थान प्रेक्षागृह में आयोजित होने वाले समारोह में सम्मानित किया जाएगा। वहीं शिक्षक दिवस पर प्रदेश के 30 शिक्षकों को राष्ट्रपति पुरस्कार से विभूषित किया जाएगा। राष्ट्रपति के द्वारा सम्मानित होने वाले शिक्षकों में 19 प्राथमिक व उच्च प्राथमिक और 11 माध्यमिक विद्यालयों के हैं।



राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए चुने गए शिक्षकों में जय प्रकाश पांडेय, सहायक अध्यापक, पूर्व माध्यमिक विद्यालय पूरा प्रथम, फैजाबाद व विजय कुमार मिश्र, प्रधानाध्यापक, पूर्व माध्यमिक विद्यालय हरनी, रायबरेली शामिल हैं। 

राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए चयनित बेसिक शिक्षकों में कृष्ण प्रसाद यादव, प्रधानाध्यापक, उच्च प्राथमिक विद्यालय कटसरी, सुल्तानपुर, सुभाष चंद्र श्रीवास्तव, प्रधानाध्यापक, उच्च प्राथमिक विद्यालय बादेल, बंकी प्रथम ब्लॉक, बाराबंकी, फजील अहमद खां, प्रधानाध्यापक, पूर्व माध्यमिक विद्यालय रायपुर, चिनहट, लखनऊ शामिल हैं। राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए चुने गए माध्यमिक शिक्षकों में वंदना तिवारी, प्रवक्ता, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, सरोसा भरोसा, लखनऊ शामिल हैं। 
उत्तर प्रदेश राज्य अध्यापक पुरस्कार वर्ष 2015 के लिए संस्तुत अध्यापकों की सूची जारी, 17 अध्यापकों को मिला पुरस्कार Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी on 5:50 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.