बीटीसी की काउंसलिंग पूरी अब प्रवेश की बारी, 21 अगस्त से 21 सितंबर तक एक माह प्रवेश प्रक्रिया चलेगी
इलाहाबाद : बीटीसी 2015 के लिए गुरुवार को काउंसिलिंग पूरी हो गई है। अब प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश प्रक्रिया का श्रीगणोश होगा। परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने सभी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) को अर्ह अभ्यर्थियों की सूची पहले ही भेजी थी, उसी के अनुरूप काउंसिलिंग कराई गई। हालांकि प्रदेश के कई जिलों में अब भी काउंसिलिंग प्रक्रिया चल रही है, वहां पर अभ्यर्थियों को प्रवेश भी साथ-साथ दिए जाएंगे। सूबे की करीब अस्सी हजार से अधिक सीटों पर प्रवेश मिलेगा।
परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव की ओर से डायट प्राचार्यो को निर्देश दिया गया था कि जिले में आवंटित सीटों के सापेक्ष आरक्षण नियमों को ध्यान में रखते हुए सामान्य वर्ग के 30 गुना एवं विशेष आरक्षण श्रेणी के 50 गुना अभ्यर्थियों की कटऑफ मेरिट प्रकाशित की जाए। यह भी निर्देश था कि डायट प्राचार्य आवश्यकता के अनुरूप भी कटऑफ जारी कर सकते हैं। गुरुवार तक अभ्यर्थियों के अभिलेखों की जांच डायट मुख्यालयों पर हुई। अब आवंटित सीटों के लिए मेरिट, अभ्यर्थियों के उपलब्ध अभिलेखों के अनुसार चयन सूची जारी की जाएगी। 21 अगस्त से 21 सितंबर तक एक माह प्रवेश प्रक्रिया चलेगी।
सचिव परिषद ने निर्देश दिया है कि हर हाल में 22 सितंबर से प्रशिक्षण सत्र शुरू किया जाएगा। कई जिलों में काउंसिलिंग की प्रक्रिया अभी करीब एक सप्ताह और चलेगी, क्योंकि वहां पर अभी पर्याप्त संख्या में अभ्यर्थी काउंसिलिंग में नहीं पहुंचे हैं। परीक्षा नियामक कार्यालय का कहना है कि इस काउंसिलिंग से प्रवेश कार्य में कोई असर नहीं होगा। सभी संस्थानों को यह ध्यान रखना है कि तय समय में सभी सीटें भर ली जाएं, इसलिए प्रवेश पर सभी का पूरा जोर रहेगा।राज्य
No comments:
Post a Comment