किताबें तो अब तक मिली नहीं, स्कूल बैग कब मिलेंगे? सत्र शुरू होने के पांच माह बाद भी बच्चे किताबों के लिए रहे तरस, बैग वितरण में भी लग सकता है दो माह से ज्यादा का समय
किताबें तो अब तक मिली नहीं, स्कूल बैग कब मिलेंगे? सत्र शुरू होने के पांच माह बाद भी बच्चे किताबों के लिए रहे तरस, बैग वितरण में भी लग सकता है दो माह से ज्यादा का समय।
स्कूलों में शैक्षिक सत्र अप्रैल से शुरू हुआ था। अब लगभग सभी निजी व सरकारी स्कूलों में हाफ ईयरली एग्जाम हो चुके हैं। जहां एग्जाम चल रहे हैं, वहां भी इस हफ्ते परीक्षा पूरी हो जाएंगी। ऐसे में स्टूडेंट्स की परीक्षाएं बिना किताबों के ही निकल गईं।
किताबें तो अब तक मिली नहीं, स्कूल बैग कब मिलेंगे? सत्र शुरू होने के पांच माह बाद भी बच्चे किताबों के लिए रहे तरस, बैग वितरण में भी लग सकता है दो माह से ज्यादा का समय
Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी
on
6:54 AM
Rating:
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjPV7EFqh98hMPeq2ypXs2OJ5me2NOCMOim1oIisCFzhlOawLSk0r7IdazUDVKnAlH19MfB28WotlQ_7lgBkuncZZL0rAYbQOmGgA8u2q8cwxkajS_dYs0G5ZhbXc-29EE3ClD3T84vP2pO/s72-c/received_821874787914106.jpg)
No comments:
Post a Comment