परिषदीय विद्यालयों की वार्षिक परीक्षाएं 18 से 21 मार्च तक, परीक्षा कार्यक्रम जारी

इलाहाबाद : प्रदेश भर के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में वार्षिक परीक्षाएं 18 मार्च से होंगी। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने सोमवार को इसका कार्यक्रम जारी कर दिया है। इम्तिहान 21 मार्च तक चलेगा। जिलों में परीक्षा की प्रक्रिया दो मार्च से ही शुरू हो जाएगी।



⚫ क्लिक कर देखें आदेश
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परिषदीय प्राथमिक/ उच्च प्राथमिक विद्यालयों की 2017 की वार्षिक परीक्षा कराये जाने के सम्बन्ध में आदेश




परिषद सचिव ने मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को भेजे आदेश में लिखा है कि दो मार्च को जिले में समय सारिणी एवं अन्य निर्देशों को विकासखंड, संकुल विद्यालय एवं विद्यालय तक भेजे जाएंगे। तीन मार्च को जिला स्तर पर कक्षा एक से पांच एवं कक्षा छह से आठ तक के प्रश्नपत्रों का निर्माण होगा।

परिषदीय विद्यालयों की वार्षिक परीक्षाएं 18 से 21 मार्च तक, परीक्षा कार्यक्रम जारी Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 1 on 6:23 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.