आज से शुरू होने थे दाखिले लेकिन RTE पोर्टल ही नहीं बन पाया, अधिकारियों का दावा, 27 तक शुरू कर देंगे प्रक्रिया
लखनऊ: आरटीई पोर्टल अधूरा होने के कारण अब दाखिले की प्रक्रिया दो दिन लेट शुरू होगी। राइट टू एजुकेशन के तहत शहर की 25 प्रतिशत सीटों पर मुफ्त दाखिले की प्रक्रिया 25 फरवरी से शुरू होनी थी।
इस बार आवेदन ऑनलाइन लिए जाने थे, लेकिन पोर्टल तैयार न होने के कारण शनिवार से आवेदन नहीं शुरू हो सकेंगे। वहीं, 6 फरवरी को शासन की ओर से जीओ जारी किया गया था, जिसमें 25 से दाखिले शुरू करने की बात कही गई थी। अधिकारियों के मुताबिक, अभी एक से दो दिन और लगेंगे ऐसे में दाखिले टेक्निकल डायरेक्टर आरएच खान ने बताया कि स्कूलों की मैपिंग का काम चल रहा है। दो दिनों में आवेदन के लिए पोर्टल तैयार हो जाएगा। इसके बाद ही हम आवेदन की शुरू कर सकेंगे।
आवेदन के लिए पैरंट्स को पोर्टल www.rte25admission.up.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। ऑनलाइन आवेदन करने में दिक्कत होने पर शिक्षा विभाग से संपर्क कर ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते हैं।
प्रक्रिया 27 फरवरी से शुरू होने की उम्मीद है।
No comments:
Post a Comment