सभी प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 21 फरवरी को मनेगा मातृभाषा दिवस, सभी बीएसए को भेजा निर्देश

 ⚫ देश को एक सूत्र में पिरोने की मंशा से भारत सरकार का निर्देश 


⚫  सर्व शिक्षा अभियान के अफसरों ने सभी बीएसए को भेजा निर्देश 




⚫ आदेश देखने के लिए क्लिक करें:
मातृभाषा दिवस मनाये जाने के सम्बन्ध में निर्देश जारी, आदेश व सुझायी गयी गतिविधियों की सूची देखें



इलाहाबाद : प्रदेश के सभी प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 21 फरवरी को मातृभाषा दिवस मनाया जाएगा। इसका मकसद देश को भाषा के स्तर पर एक सूत्र में पिरोना है। सर्व शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशक ने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिया है। मानव संसाधन विकास मंत्रलय भारत सरकार ने मातृभाषा दिवस मनाने के लिए निर्देश जारी किया है।




 इसमें कहा गया है कि भाषा मानव को मानव से जोड़ती है। हमें अपनी के साथ-साथ हर मातृभाषा का सदैव सम्मान करना चाहिए, ताकि समाज में एकता स्थापित हो सके। सर्व शिक्षा अभियान ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को भेजे निर्देश में कहा है कि इस मौके पर विद्यालय में विविध आयोजन किए जाएं, ताकि बच्चों में मातृभाषा के प्रति सम्मान का भाव जागृत हो। अफसरों ने विद्यालयों में होने वाले आयोजनों की फोटो व रिपोर्ट भी ई-मेल पर 25 फरवरी तक भेजने का निर्देश दिया है।


सभी प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 21 फरवरी को मनेगा मातृभाषा दिवस, सभी बीएसए को भेजा निर्देश Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 1 on 7:40 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.