नई पेंशन योजना को समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना को देशभर में लागू करने तथा समान काम के आधार पर समान वेतन देने की मांग को लेकर शिक्षकों की चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी
नई दिल्ली (एसएनबी)। नई पेंशन योजना को समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना को देशभर में लागू करने तथा समान काम के आधार पर समान वेतन देने की मांग को लेकर अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ से संबद्ध सभी राज्यों के शिक्षक संगठन चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेंगे।गौरतलब है कि 20 फरवरी 2017 को शिक्षक संघ की ओर से सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को ज्ञापन सौंपकर उनसे नई पेंशन योजना को समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग की गई थी। ज्ञापन में चेतावनी भी दी गई थी कि यदि सरकार कोई कर्रवाई नहीं करती है तो 31 मार्च 2017 को देशभर में शिक्षक प्रतिनिधि सांसद, विधायक व जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन सौपेंगे। इसके बाद 25 अप्रैल 2017 को सभी प्रखंडों में धरना दिया जाएगा। यदि इसके बाद भी सरकार नहीं सुनती तो जिला स्तर से लेकर सभी राज्यों एवं दिल्ली में संसद भवन का घेराव रामपाल सिंह जी के नेतृत्व में किया जाएगा। इसे लेकर श्याम किशोर सिंह गांधी, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी, अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ, नई दिल्ली राष्ट्रीय महासचिव कमला कान्त त्रिपाठी के साथ भुवनेश्वर में 26 फरवरी को एक प्रेस कान्फ्रेंस करेंगे।
No comments:
Post a Comment