दूरस्थ शिक्षा विधि से प्रशिक्षण पाने वाले अभ्यर्थियों की परीक्षा अगस्त माह के द्वितीय सप्ताह में, आवेदन पत्र व नामावली मांगी गयी
इलाहाबाद : परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय दूरस्थ शिक्षा विधि से प्रशिक्षण पाने वाले अभ्यर्थियों की परीक्षा अगस्त माह के द्वितीय सप्ताह में इलाहाबाद में कराने की तैयारी में है। सचिव ने प्रदेश के अप्रशिक्षित व स्नातक शिक्षामित्रों को दूरस्थ शिक्षा विधि से बीटीसी प्रथम, द्वितीय व तृतीय चरण और समाज कल्याण विभाग से अनुदानित प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत अप्रशिक्षित अध्यापकों के प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ सेमेस्टर के अभ्यर्थियों के सादे आवेदन पत्र व नामावली सूची सभी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों से प्राचार्यो से मांगा गया है।
प्राचार्यो को सभी आवेदकों का पूरा रिकॉर्ड परीक्षा नियामक को 25 जुलाई तक भेजना है, इसके बाद कोई अभिलेख लिया नहीं जाएगा और यदि अभ्यर्थी परीक्षा से वंचित रहते हैं तो उसकी जिम्मेदारी संबंधित डायट प्राचार्य की होगी।
No comments:
Post a Comment