बीएड की पूल काउंसलिंग में 60 हजार को था बुलावा, चार हजार ही पहुंचे, 10 जुलाई तक काउंसलिंग चलेगी
लखनऊ यूनिवर्सिटी की ओर से राज्य बीएड प्रवेश परीक्षा की पूल काउंसलिंग के पहले दिन अभ्यर्थी नदारद रहे। बीएड की बची हुई सीटों को भरने के लिए शुक्रवार पूल काउंसलिंग शुरू हुई। इसमें सभी 30 केंद्रों पर कुल 60 हजार अभ्यर्थियों को बुलाया गया था।
इसमें से 4 हजार ने ही पहले दिन काउंसलिंग करवाई। बीएड के स्टेट को-ऑर्डिनेटर एनके खरे ने बताया कि पहले दिन ड्राफ्ट की दिक्कत से भी कई अभ्यर्थी नहीं आए। 10 जुलाई तक काउंसलिंग चलेगी। पूल काउंसलिंग में बीएड की 60 हजार से अधिक बची सीटों को भरा जाना है।
प्रो. खरे ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों ने पहले चरण में काउंसलिंग करवाई लेकिन फीस नहीं जमा की वह 10 जुलाई तक फीस जमा कर सकते हैं। उन्हें 46,250 रुपये का ड्राफ्ट जमा
बीएड की फीस 51,250 रुपये है जिसमें काउंसलिंग के समय दिया गए 5,000 रुपये कम कर दिए जाएंगे। जबकि पूल काउंसलिंग में जो भी छात्र काउंसलिंग के लिए आ रहे हैं उन्हें 51,250 रुपये का ड्राफ्ट साथ लाना होगा।
No comments:
Post a Comment