जूनियर हाईस्कूलों में जरूर हों मैथ्स-साइंस के शिक्षक, अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए
समायोजन प्रक्रिया 17 जुलाई तक पूरी करने के निर्देश |
एनबीटी ब्यूरो, लखनऊ : अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा आरपी सिंह ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि समायोजन प्रक्रिया में ध्यान रखा जाए कि जूनियर हाईस्कूलों में मैथ और साइंस के शिक्षकों की तैनाती अनिवार्य रूप से हो। एक दिन पहले कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान एक डीएम ने यह मसला उठाया था।
शुक्रवार को बेसिक शिक्षा अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर शिक्षकों के समायोजन, पुस्तक वितरण, स्कूल चलो अभियान जैसे मुद्दों पर शासन ने समीक्षा की। आरपी सिंह ने बीएसए से कहा है कि जूनियर हाईस्कूल के सरप्लस शिक्षकों को प्राइमरी स्कूलों में हेडमास्टर के पद पर समायोजित किया जा सकता है। लेकिन यह जरूर सुनिश्चित कर लें कि प्राइमरी स्कूल के सरप्लस सहायक शिक्षक ब्लॉक से बाहर न तैनात किया जाए। वहीं, जूनियर हाईस्कूलों में भाषा, सामाजिक विज्ञान, मैथ्स/साइंस सहित तीन शिक्षक रहना अनिवार्य हैं। सरप्लस की स्थिति में मैथ/साइंस के शिक्षक समायोजित न किया जाए। समायोजन प्रक्रिया 17 जुलाई तक पूरी की जाए।
|
जूनियर हाईस्कूलों में जरूर हों मैथ्स-साइंस के शिक्षक, अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
6:16 AM
Rating:
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
6:16 AM
Rating:

