बीटीसी-2015 की परीक्षा सात दिसंबर से, 2015 बैच के अवशेष प्रशिक्षुओं की परीक्षा 4 से 6 दिसंबर तक : देखें विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम
इलाहाबाद। बीटीसी 2015 द्वितीय सेमेस्टर के तकरीबन 80 हजार प्रशिक्षुओं की परीक्षा 7 से 9 दिसंबर तक होगी। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी डॉ. सुत्ता सिंह ने सभी डायट प्राचार्यों को परीक्षा के संबंध में आवश्यक निर्देश गुरुवार को जारी किए हैं। 2015 बैच के अवशेष प्रशिक्षुओं की परीक्षा 4 से 6 दिसंबर तक होगी। प्रशिक्षुओं के परीक्षा फार्म, फीस और नामावली 15 नवंबर तक मांगे गए हैं।
★ क्लिक करके देखें परीक्षा कार्यक्रम :
■ बीटीसी प्रशिक्षण 2015 के प्रथम सेमेस्टर के (अवशेष/अनुत्तीर्ण) एवं द्वित्तीय सेमेस्टर की परीक्षा कराये जाने हेतु कार्यक्रम एवं आवश्यक निर्देश जारी, परीक्षा कार्यक्रम सह आदेश देखें
■ बीटीसी प्रशिक्षण 2015 के प्रथम सेमेस्टर के (अवशेष/अनुत्तीर्ण) एवं द्वित्तीय सेमेस्टर की परीक्षा कराये जाने हेतु कार्यक्रम एवं आवश्यक निर्देश जारी, परीक्षा कार्यक्रम सह आदेश देखें
इलाहाबाद : बीटीसी 2015 द्वितीय सेमेस्टर का परीक्षा कार्यक्रम जारी हो गया है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव डा. सुत्ता सिंह ने जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान यानी डायट प्राचार्यो को निर्देश भेज दिया है। कार्यक्रम के अनुसार सात दिसंबर को प्रथम व द्वितीय प्रश्नपत्र, आठ को तृतीय, चतुर्थ व पंचम प्रश्नपत्र की और नौ दिसंबर को षष्टम व सप्तम प्रश्नपत्र का इम्तिहान होगा।
सचिव डा. सुत्ता सिंह ने बताया कि इसके पहले बीटीसी 2015 प्रथम सेमेस्टर के अवशेष व अनुत्तीर्ण अभ्यर्थियों का कार्यक्रम जारी हुआ है। इसमें चार दिसंबर को प्रथम व द्वितीय प्रश्नपत्र, पांच को तृतीय, चतुर्थ व पंचम प्रश्नपत्र, छह दिसंबर को षष्टम, सप्तम व अष्टम प्रश्नपत्र की परीक्षा होगी।
बीटीसी-2015 की परीक्षा सात दिसंबर से, 2015 बैच के अवशेष प्रशिक्षुओं की परीक्षा 4 से 6 दिसंबर तक : देखें विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 1
on
6:55 AM
Rating: