अब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) कराएगी सभी प्रवेश परीक्षाएं, डॉक्टरी, इंजीनियरिंग और नेट सहित उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश से जुड़ी सभी तरह की ऑनलाइन परीक्षाएं अब NTA के हवाले
अब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) कराएगी सभी प्रवेश परीक्षाएं, डॉक्टरी, इंजीनियरिंग और नेट सहित उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश से जुड़ी सभी तरह की ऑनलाइन परीक्षाएं अब NTA के हवाले
★ कैबिनेट का फैसला
■ डॉक्टरी, नेट व इंजीनियरिंग के इंट्रेंस एग्जाम के लिए बनेगी एजेंसी
■ डॉक्टरी, नेट व इंजीनियरिंग के इंट्रेंस एग्जाम के लिए बनेगी एजेंसी
नई दिल्ली : डॉक्टरी, इंजीनियरिंग और नेट सहित उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश से जुड़ी सभी तरह की परीक्षाएं अब एनटीए (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) कराएगी। केंद्र सरकार ने उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश की प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाने के लिए एजेंसी के गठन को मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही एजेंसी के गठन के लिए एकमुश्त 25 करोड़ की राशि भी जारी कर दी है। देश में अभी तक डॉक्टरी, इंजीनियरिंग आदि में प्रवेश से जुड़ी परीक्षाएं सीबीएसई और एआईसीटीई जैसी एजेंसियों के जिम्मे था।
केंद्र सरकार ने वर्ष 2017-18 के बजट में उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए एनटीए के गठन की घोषणा की थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई कैबिनेट बैठक में मानव संसाधन विकास मंत्रलय से जुड़े इस प्रस्ताव को मंजूरी मिली। मानव संसाधन विकास मंत्रलय के अधीन यह एक स्वायत्त एजेंसी होगी, जो राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षाओं के साथ राज्यों या किसी निजी संस्थान की मांग पर उनके लिए भी परीक्षाएं आयोजित कराएगी। सीबीएसई फिलहाल सीटीईटी, यूजीसी नेट, जेईई मेन्स, एनईईटी, जेएनवी एडमिशन के लिए परीक्षा कराती है। अब यह सभी परीक्षाएं एनटीए कराएगी।
★ केंद्र ने 25 करोड़ रुपये के साथ नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के गठन को दी मंजूरी
★ उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश से जुड़ी दूसरी परीक्षाएं भी कराने की अनुमति, ऑनलाइन ही होंगी सभी परीक्षाएं
★ उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश से जुड़ी दूसरी परीक्षाएं भी कराने की अनुमति, ऑनलाइन ही होंगी सभी परीक्षाएं
■ एनटीए सभी परीक्षाएं ऑनलाइन कराएगी। इसके तहत छात्रों को साल में दो बार प्रवेश परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा। एजेंसी का इसके पीछे मकसद आवेदकों को बेस्ट परफार्म करने का मौका देना है।
शिक्षा क्षेत्र में सुधार के लिए इस ऐतिहासिक फैसले की अरसे से जरूरत थी। बोर्ड में मौजूद काबिल विशेषज्ञों की मदद से उच्च विश्वसनीयता और मानकीकरण के साथ आयोजित किया जाएगा। ताकि इन परीक्षाओं में नकल और घोटाले की कोई गुंजाइश न रहे। - प्रकाश जावड़ेकर, केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री
अब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) कराएगी सभी प्रवेश परीक्षाएं, डॉक्टरी, इंजीनियरिंग और नेट सहित उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश से जुड़ी सभी तरह की ऑनलाइन परीक्षाएं अब NTA के हवाले
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 1
on
7:45 AM
Rating: